भूटान में सम्मानित होंगी संपत देवी मुरारका, मिलेगा परिकल्पना सार्क सम्मान
हैदराबाद | मारवाड़ी, हिंदी,
अंग्रेजी, गुजराती, मराठी और तेलुगु भाषा में एक साथ हस्तक्षेप रखने वाली 71 वर्षीया वरिष्ठ लेखिका,
कवयित्री और पत्रकार हैदराबाद निवासी श्रीमती संपत देवी मुरारका को यात्रा वृतांत
के लिए “परिकल्पना सार्क
शिखर सम्मान” दिया जाएगा | इस
सम्मान के अंतर्गत 25,000 रुपये की धनराशि, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल और
अंगवस्त्र दिया जाता है | 15 से 18 जनवरी 2015 के दौरान भूटान में आयोजित होने वाले चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय
ब्लॉगर सम्मेलन में उन्हें यह पुरस्कार
प्रदान किया जाएगा | यह जानकारी सम्मेलन के संयोजक तथा परिकल्पना समय (मासिक
पत्रिका) के प्रधान संपादक रवीन्द्र
प्रभात ने दी है |
रवीन्द्र प्रभात ने यह भी बताया कि श्रीमती
मुरारका की पुस्तक (यात्रा क्रम
भाग-प्रथम एवं द्वितीय) पूर्व में प्रकाशित
हो चुकी है और तृतीय भाग इसी माह में प्रकाशित हुई है, जिसका लोकार्पण उक्त समारोह
में रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के कुलपति देशो पेमा
थिनले (डॉ.) के द्वारा संपन्न होगा | इस अवसर पर भूटान के तकनीकी शिक्षा संस्थान
के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री प्रोफथुबटें
ग्यात्सो तथा गुणवत्ता आश्वासन और प्रत्यायन प्रभाग, प्रौढ़ एवं उच्चतर शिक्षा
विभाग तथा शिक्षा मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी श्री बी रैका भी विशेष
अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे |
उन्होंने कहा कि
श्रीमती मुरारका नेपाल, थाईलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, लन्दन, बेल्जियम, जर्मनी,
स्विट्जरलैंड, इटली, फ्रांस, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, बफलो, फिलाडेल्फिया, वाशिंगटन डी.सी.,
वर्जीनीया, लॉस एन्जलस, लॉस वेगास, नेवेडा ग्रेंड केनन, सोलावेंग, हर्ष कैशल, सेन
फ्रांसिस्, बर्सटोव, थौस्मिट नैशनल पार्क, लन्दन ब्रीज, सेंडीगो, ९सि
वर्ल्ड), बाल्टीमोर, संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन दुबई,आबूधाबी और युएई आदि देशों
की यात्रा कर चुकी है |
उल्लेखनीय है कि
विगत वर्ष भी परिकल्पना समय, लखनऊ, द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में उन्हें “परिकल्पना साहित्य सम्मान” प्रदान किया गया था | इसके अलावा वे पूर्व में
भारतीय संस्कृति निर्माण परिषद्, हैदराबाद का महारानी झांसी पुरस्कार, भारतीय
वांगमय पीठ, कोलकाता का सारस्वत सम्मान, जैमनी अकादमी पानीपत, हरियाणा का रामधारी
सिंह दिनकर सम्मान, भारतीय संस्कृति निर्माण परिषद्, हैदराबाद का जन जागृति
सद्भावना पुरस्कार, तमिलनाडू हिंदी साहित्य अकादमी, चेन्नई का साहित्य सेवी सम्मान
आदि से अलंकृत और समादृत हो चुकी है |
संपत देवी
मुरारका
अध्यक्षा, विश्व
वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा
विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें