विश्व वात्सल्य मंच ने किया कंबल स्वेटर एवं मफलर का वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में अमन वैदिका अनाथालय, मदर टेरेसा वृद्धाश्रम, सन्निहिता - सेंटर फॉर वूमेन एंड गर्ल चिल्ड्रन सोसाइटी, को ठंड के मौसम हेतु कंबल, स्वेटर, मफलर एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में कंबल, स्वेटर, मफलर एवं बिस्किट का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अमन वैदिक अनाथालय, पेद्यया नगर, घास मंडी, सिकंदराबाद, मैं 60 कंबल, मदर टेरेसा वृद्धाश्रम, आई डी हॉस्पिटल कंपाउंड, न्यू भोईगुड़ा, सिकंदराबाद, मैं 50 स्वेटर और 50 मफलर और सन्निहिता सेंटर फॉर वूमेन एंड गर्ल्स चिल्ड्रन सोसाइटी, कल्याणी निलयम, गन बाजार, रसुलपुरा, बेगमपेट, हैदराबाद. के बच्चों में 30 कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, जन संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर, मीडिया इंचार्ज जयालक्ष्मी, कार्यकारी पद्मलता जद्दू एवं माधवी पल्ले, एवं अनाथालय संचालिका वी. उषा रानी एवं निलेश एवं बच्चे उपस्थित थें।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण,
मीडिया प्रभारी,
हैदराबाद.
मो.नं.09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें