शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

संपत देवी मुरारका को निर्मला स्मृति हिंदी साहित्य रत्न सम्मान प्रदत



 

संपत देवी मुरारका को निर्मला स्मृति हिंदी साहित्य रत्न सम्मान प्रदत

निर्मला स्मृति साहित्यिक समिति, चरखा दादरी, हरियाणाके तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह एवं नई शिक्षा नीति 2020 विषय पर ऑनलाइन आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रवासी महाकवि प्रो. हरिशंकर 'आदेश' कनाडा की अनुप्रेरणा व प्रो. पूर्णचंद टंडन (हिंदी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

       विश्व वात्सल्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम संरक्षक भाषा वैज्ञानिक प्रो. नरेश मिश्र ( केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उपनिदेशक) तथा मुख्य अतिथि डॉ राकेश शर्मा, अति विशिष्ट अतिथि प्रो. रमा (प्राचार्य, हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली) मंचासीन हुए।  समिति अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मंगलेश ने तरंग समारोह पटल पर उपस्थित मंचासीन विद्वानों, साहित्यकारों, लेखकों, कवियों, पत्रकारों व अनुवादकों का अभिनंदन किया।

       डॉ मंगलेश ने बताया कि आयोजन के दौरान महाकवि प्रो. हरिशंकर 'आदेश' को निर्मला अंतर्राष्ट्रीय भारत-भारती हिंदी साहित्य सम्मान, प्रो. पूर्णचंद्र टंडन को प्रवासी साहित्य सम्मान, श्रीमती संपत देवी मुरारका को निर्मला स्मृति हिंदी साहित्य रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। आयोजन के दौरान अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया | डॉ मंगलेश ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें