विश्व वात्सल्य मंच ने किया भोजन, परिधान, आवश्यक सामग्री एवं मॉस्क का वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में सन्नहिता सेंटर फॉर वूमेन एंड गर्ल चिल्ड्रन सोसायटी, कल्याणी निलियम, गन बाजार, रसूलपुरा के बच्चों को निक्की की स्मृति में भोजन, परिधान, आवश्यक वस्तु, केले एवं लॉकडाउन के कारण मॉस्क का भी वितरण किया गया। इसी क्रम में कमलम्मा सेवा समिति, चिल्ड्रन होम, तुकाराम गेट, नॉर्थ लाल्लागुडा, सिकंदराबाद मैं भी मॉस्क एवं केले वितरित किए।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सन्निहिता सेंटर में निकी के स्मृति में भोजन, साबुन, तेल, टूथपेस्ट, शैंपू, एसिड एवं केले मंच की सदस्यों दीपिका एवं गीता सत्यनारायण का विशेष सहयोग रहा। लॉकडाउन के कारण मॉस्क भी वितरित किए गए। इस अवसर पर संपत देवी मुरारका, परामर्शदाता मदन देवी पोकरणा, राजेश मुरारका एवं एल्लया उपस्थित थे। मदनदेवी पोकरणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें