गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015

हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा “होली मिलन एवं गणगोर उजवना” की बैठक संपन्न


हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा होली मिलन एवं गणगोर उजवना की बैठक संपन्न

हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन की मासिक बैठक दि. 4 फरवरी को राजस्थानी प्रगति समाज, सुलतान बाजार में संपन्न हुई | बैठक में होली के उपलक्ष्य में वसंत उत्सव के रसिले भजन होली के रंग, ढोल, चंग के संग 19 फरवरी गुरूवार को इंदिरा पार्क में 2 से 5 बजे तक रखा गया है | सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उपाधियों से नवाजा जाएगा |

गणगोर एवं सूरजजी का सामुहिक उजवना सितम्बर बाजार बाहेती भवन में होना निश्चित हुआ है | सभी सामाजिक संस्थाएं एवं महिलाओं से निवेदन है कि वसंत उत्सव में आकर रसीले भजनों का आनंद लीजिये | संगठन की अध्यक्षा रत्नमाला साबू एवं मंत्राणी लीला बजाज ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सर्व सहमती से यह कार्यक्रम तय किया | इस बैठक में उपाध्यक्षा सकुन्तला राठी, पुष्पा किमती, कलावती जाजू, कोषाध्यक्षा जयश्री सुदर्शन, सहमंत्राणी मंजू लाहोटी, संयोजिकायें किरण बंग, निर्मला सारडा, संपत देवी मुरारका, निर्मला झंवर, इला भट्ट, प्रेमलता असावा, वर्षा भट्ट, नीना सारडा से संपर्क करें | इस बैठक को सुचारू रूप से सदस्याओं ने तय किया | प्रेमकांता बहेती, राजेश्वरी पंडित, शारदा गुप्ता, पवित्रा अग्रवाल, कान्ता व्यास, किशोरी लाहोटी, चंपा इन्नाणी, सरोज बाई, रानी बियानी, डॉ.मदन देवी पोकरणा, प्रेमलता तापडिया, बीना लड्ढा, सुशीला बजाज, कलावती लड्ढा, गंगा सोमाणी, लता साबू, मीना कासलीवाल, हेमलता लोया, प्रभा शर्मा, विद्या तिवारी आदि बहनों ने अपने-अपने सुझाव दिए | सर्व सम्मति से कार्यक्रम तय किया गया | आप सभी सखी सहेलियों सहित सादर आमंत्रित हैं |
अध्यक्षा, रत्नमाला साबू
सहसंपादिका, संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें