मंगलवार, 6 जनवरी 2015

ऑथर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया का 40 वां अधिवेशन त्रिसूर में संपन्न




 




 



ऑथर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया का 40 वां अधिवेशन त्रिसूर में संपन्न

ऑथर्स गिल्ड ऑफ इण्डिया का 40 वां वार्षिक अधिवेशन केरल राज्य के त्रिसूर शहर स्थित केला, केरल इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के परिसर में संपन्न हुआ |

उद्घाटन सत्र में केरल के मंत्री राधाकृष्णन तथा सांसद सी.एल.जयदेवन, किला के निदेशक पी.पी. बालपन, पद्मश्री श्याम सिंह शशि के साथ A.G.I. नई दिल्ली के महासचिव शिवशंकर अवस्थी के साथ स्थानीय संयोजक डॉ.एस.कार्तिकेयन मंचासीन हुए | दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत भाषण एवं सांसद तथा मंत्री के भाषण के साथ A.G.I. के महासचिव शिवशंकर अवस्थी ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया |

इस मंच से कई पुस्तक लोकार्पित की गयी | हैदराबाद की संयोजिका A.G.I., डॉ.अहिल्या मिश्र के द्विभाषी काव्य संग्रह श्वास से शब्द तक का लोकार्पण संपन्न हुआ | साथ ही पुष्पक का 27 वां अंक डॉ.अहिल्या मिश्र-प्रधान संपादक एवं संपादक डॉ.रमा द्विवेदी की उपस्थिति में लोकार्पित की गई | इस कार्यक्रम में A.G.I. हैदराबाद चैप्टर की श्रीमती विनीता शर्मा, संपत देवी मुरारका, डॉ.सीता मिश्र, ज्योति नारायण, आशीष नैथानी सहित कुल सात सदस्यों ने इस द्विदिवसीय संगोष्ठी एवं अखिल भारतीय बहुभाषिक सम्मेलन में समय से त्रिसूर पहुँच कर अपनी सहभागिता निभायी |

संगोष्ठी का विषय साहित्य एवं समाज के लिए चार सत्रों का आयोजन किया गया | तीसरे सत्र की अध्यक्षता गोवा चैप्टर के संयोजक मोहन सुलभकर ने की | डॉ.अहिल्या मिश्र के संचालन में विभिन्न शहरों से प्रधान आठ विद्वानों ने अपने प्रपत्र प्रस्तुत किये | रामाश्रय गोयल, सुशील सरित, अरुण भुवनेश्वर, डॉ.राधाकृष्ण दीक्षित, तेजचिरलम, डॉ.वासुदेव शेष, लक्ष्मण प्रसाद, डेहरिया एवं श्रुति सिन्हा | डॉ.मिश्र ने साहित्य समाज का मार्गदर्शक होता है जो विषय को सह विषय में से एकता पर अपनी बात केन्द्रित करती हुई संचालन की |

सायंकाल एक अखिल भारतीय बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन श्री आचार्य भगवत दूबे (जबलपुर), डॉ.राजकुमार सौमित्र (जबलपुर), डॉ.अहिल्या मिश्र (हैदराबाद), पी. बालासुब्रमनियम (चेन्नई) के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि तथा नरेंद्र परिहार (नागपुर) के संचालन में संपन्न हुआ | इसमें हैदराबाद चैप्टर की डॉ.रमा द्विवेदी, आशीष नैथानी, सीता मिश्र, संपत देवी मुरारका, विनीता शर्मा, ज्योति नारायण के साथ गोवा की ज्योति कुलकर्णी, सिन्धु असोलडेकर, प्रिया गोसावी, डॉ.पांडुरंग, श्रीगोवकर, कांचनवोरकर, डॉ. नवल भावड्रा (अजमेर), दीपक तिवारी दीपक, गायत्री तिवारी तथा श्री आलोक श्रीवास्तव (जबलपुर), वरदराजल, मलईमहन, राजाकृष्णन एवं मायनलाई (चेन्नई), सुरेखा शर्मा (गुडगाँव), सुरेश शर्मा, डॉ.राजेन्द्र मिलन, अशोक अश्रु, डॉ.यशोयश, सुशील सरित, कुंतलाकुंतल, डॉ.सुषमा सिहं, अमियआधार निडर (आगरा), रामुभैय्या (कोटा), डॉ..कीर्ति वंदन (मुज्जफरनगर), रामाश्रेय गोयल (सिम्हावली), सुधा कसिव, चित्रा चिकघरे, गुरु प्रताप शर्मा, कृष्णाकुमार द्विवेदी, बालकृष्ण महाजन, नेहा भंडारकर (नागपुर), डॉ.कामकोटी (चेन्नई), आदि के साथ डॉ.शिवशंकर अवस्थी, डॉ.सुरेश ढ़ींगरा एवं डॉ.श्याम सिंह शशि (नई दिल्ली) ने काव्यपाठ |

समापन समारोह में केरल राज्य के सांस्कृतिक मंत्री स्टीफन मुख्य अतिथि सी.के. थॉमस, निदेशक केरल दूरदर्शन, विशेष अतिथि एवं डॉ.श्याम सिंह शशि अध्यक्ष तथा डॉ. शिवशंकर अवस्थी  मंचासीन हुए | डॉ. अवस्थी ने द्विदिवसीय संगोष्ठी की कार्यवाही के साथ आम सभा सम्पान होने की बात रखी | श्री कार्तिकेयन स्थानीय संयोजक A.G.I. के धन्यवाद से संगोष्ठी समाप्त हुई |
संपत देवी मुरारका
आजीवन सदस्य A.G.I.
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें