मंगलवार, 4 नवंबर 2014

'परिकल्पना ब्लॉग उत्सव सह अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन' में प्रतिभाग के संदर्भ में


'परिकल्पना ब्लॉग उत्सव सह अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन' में प्रतिभाग के संदर्भ में
Inbox
x
https://plus.google.com/u/0/_/focus/photos/public/AIbEiAIAAABECLHf0ZeP9-zZmQEiC3ZjYXJkX3Bob3RvKig4YmVkMzliNzY2YmIwZGEzMjhkNWI2MDUyNTY1ZTBkZGRhOTZjYjEzMAHfdbj7xbvEmdDs7iSUAh6heoSkiQ?sz=32
ravindra prabhat <ravindra.prabhat@gmail.com>
Oct 16
https://mail.google.com/mail/u/0/images/cleardot.gif
https://mail.google.com/mail/u/0/images/cleardot.gif
https://mail.google.com/mail/u/0/images/cleardot.gif
to me
https://mail.google.com/mail/u/0/images/cleardot.gif
Hindi
English
   
Translate message
Turn off for: Hindi
आदरणीया सम्पत जी
अभिवादन। 

यह जानकार मुझे अतीव प्रसन्नता की अनुभूति हुई,  कि आप  'परिकल्पना ब्लॉग उत्सव सह अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन' में प्रतिभाग करना चाहती हैं।  उल्लेखनीय है कि सम्मेलन का मूल उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर दक्षिण एशिया में ब्लॉग के विकास हेतु पृष्ठभूमि तैयार करना, हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना, भाषायी सौहार्द्रता एवं सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना आदि है। 

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी का विषय है –"ब्लॉग के माध्यम से दक्षिण एशिया में शांति-सद्भावना की तलाश"। इसके अलावा सुर-सरस्वती और संस्कृति की त्रिवेणी प्रवाहित करती काव्य संध्या भी आयोजित होगी। समस्त प्रतिभागियों को- थिम्पू के उत्तरी किनारे पर स्थित एक महत्वपूर्ण बौद्ध मठ सह गढ़- तशीछों दजोंग के साथ-साथ थिम्फू स्थित फ़ौक हेरिटेज मियूजियमनेशनल टेकस्टाईल मियूजियमनेशनल मेमोरियल चोरटेन। दोचूला स्थित कुएंसेल फोड्रंग, मोतीहंग ताकिन प्रिसर्वचंगङ्घा ल्हाखंग, विकेंड मार्केट तथा पारो स्थित टकटसँग मोनेस्ट्री, रिमपंग द्ज़ोंग, क्यीचू ल्हाखंग आदि स्थलों के अवलोकन का अवसर भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति को आयामीट करने वाली चित्र प्रदर्शनी भी आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस यात्रा की सबसे बड़ी विशेषता रहेगी भूटानी व्यंजन के साथ-साथ भारतीय व्यंजन का  भरपूर लुत्फ़।

इसमें शामिल होने हेतु प्रतिभागी को सहयोग राशि एक मुश्त देय है, जिसमें कोलकाता से पारो (भूटान) और पारो (भूटान) से कोलकाता तक के आने-जाने का एयर टिकट, थिम्फू और पारो में चार दिनों तक थ्री स्टार होटल में ठहरने की सुविधा, प्रोटोकॉल, भोजन, जलपान तथा पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय स्तर के समस्त शुल्क समाहित हैं।  

प्रतिभाग राशि एक मुश्त "परिकल्पना" के निम्नलिखित खाते में शीघ्र जमा करने होंगे, उसके बाद आपको कार्यक्रम से संबंधित समस्त विवरण और एयर टिकट भेज दिया जाएगा। यदि आप इस सम्मेलन में अपना शोध, आलेख, कविता आदि का वाचन तथा अपनी स्वय की प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण कराना चाहते हैं, तो 15 नवंबर के पूर्व " परिकल्पना" के इसी मेल पर उपलब्ध कराना होगा। 

परिकल्पना 
खाता संख्या: 695905600109
आई सी आई सी आई बैंक विकासनगर लखनऊ 
आई एफ एस सी नंबर: ICIC0006959

ध्यान दें: सहयोग राशि जमा करने के पश्चात कृपया इसी मेल पर अपना बायोडाटा, एक फोटो, पासपोर्ट या वॉटर आई डी  की छाया प्रति भेजें ताकि एयर टिकट, ठहरने, प्रोटोकॉल, वीसा आदि की प्रक्रिया पूरी कराते हुये विवरण आपको प्रेषित किया जा सके।

अपना प्रतियुत्तर शीघ्र दें। धन्यवाद। 

भवदीय: 
मनोज कुमार पाण्डेय 
संयोजक सह व्यवस्थापक 
अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, थिम्फू (भूटान)

प्रस्तुत कर्त्ता: संपत द्रवी मुरारका 
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा-विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें