वेमुरि आंजनेय शर्मा स्मारक पुरस्कार प्रदत्त
वेमुरि आंजनेय शर्मा स्मारक पुरस्कार
प्रदत्त
हिंदी साहित्य के लिए प्रख्यात लेखिका
डॉ.अहिल्या मिश्र एवं तेलुगु साहित्य के लिए कवि के.शिव रेड्डी व रंगमंच के लिए
एन.शारदा श्रीनिवास को वेमुरि आंजनेय शर्मा स्मारक पुरस्कार प्रदान किया गया |
रवीन्द्र भारती सभागार में वेमुरि आंजनेय शर्मा स्मारक ट्रस्ट द्वारा
आयोजित पुरस्कार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. के.वी.
रमणाचारी ने साहित्यकारों को पुरस्कार प्रदान किये | समारोह की अध्यक्षता नव्य
(आंध्र ज्योति) साप्ताहिक पत्रिका के संपादक ए. एन. जगन्नाथ शर्मा ने की |
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी हैदराबाद के उप-महानिदेशक
मंगलगिरी आदित्य प्रसाद उपस्थित हुए |
कार्यक्रम का संचालन दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के डॉ.पी.श्रीनिवास राव
ने किया, सुगम संगीत के.शारदा, जी.माधुरी व के.बालाजी ने प्रस्तुत किया | पुरस्कार
ग्रहिताओं को 10 हजार रुपये नगद, स्मृति चिह्न दिया गया | इस
अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी प्रो.वेमुरि हरिनारायण शर्मा, एल.एल.एन.शास्त्री,
वी.विद्यानाथ शास्त्री,डॉ.आर.एस.आर. मूर्ति, वी.अरुण, आर.ज्योत्सना कुमारी,
वी.विजयलक्ष्मी, संपत देवी मुरारका, तेजराज जैन, मानवेन्द्र मिश्र, मुक्ता मिश्र,
विनीता शर्मा, रमा द्विवेदी, आर्यव मिश्र, अक्षिति मिश्र, दिव्या मिश्र व
भूपेन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थें |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें