बुधवार, 2 अक्तूबर 2013

“डॉ.अजीत गुप्ता के सम्मान में काव्य-संध्या आयोजित”



















डॉ.अजीत गुप्ता के सम्मान में काव्य-संध्या आयोजित

इण्डिया काईन्डनेस मूवमेंट हैदराबाद एवं कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दि. 29 सितंबर 2013 को श्रीकृष्ण मुरारका पैलेस में सम्मान एवं काव्य-संध्या का आयोजन संपन्न हुआ |

संस्था की अध्यक्षा संपत देवी मुरारका एवं डॉ.अहिल्या मिश्र (अध्यक्षा, कादम्बिनी क्लब, हैदराबाद) ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉ.अजीत गुप्ता (भारत विकास परिषद्, राष्ट्रीय चैयरमेन: महिला सहभागिता) के सम्मान में यह काव्य-संध्या रखी गई | इस अवसर पर डॉ.ऋषभदेव शर्मा (अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, द. भा. हि. प्रचार सभा, खैरताबाद) अध्यक्ष, डॉ.अजीत गुप्ता (मुख्य अतिथि), प्रो.शुभदा वांजपे (उस्मानिया विश्वविद्यालय, हिन्दी विभागाध्यक्ष) विशेष अतिथि, डॉ.अहिल्या मिश्र (क्लब संयोजिका), संपत देवी मुरारका (अध्यक्षा, इण्डिया काईन्डनेस मूवमेंट, हैदराबाद), रत्नमाला साबू (अध्यक्षा, है. सि. मारवाड़ी महिला संगठन) मंचासीन हुए | तनुजा व्यास ने उपस्थित सभा का स्वागत किया | संपत देवी मुरारका ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की |  डॉ.ऋषभदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान एवं काव्य-संध्या में संपत देवी मुरारका ने मुख्य अतिथि डॉ.अजीत गुप्ता का परिचय देते हुये कहा कि डॉ. गुप्ता जी से साहित्यिक कार्यक्रम में भोपाल में भेंट हुई थी तथा महिला साहित्यकार के नाते लेखन क्षेत्र में उनके योगदान की प्रसंशा की | डॉ.अजीत गुप्ता अखिल भारतीय महिला समन्वय की बैठक में हैदराबाद पधारी है | डॉ. अजीत गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद में साहित्यिक माहौल है, वे गद्गद हुई और अपनी एक कविता सुनाई जिससे सभी श्रोता मंत्र-मुग्ध हुये | प्रो.शुभदा वांजपे ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छा रहा | आपने मेरा सम्मान किया उसके प्रति धन्यवाद | डॉ.ऋषभदेव शर्मा ने अपनी बात रखते हुये कहा कि डॉ.अजीत गुप्ता जी से साहित्यिक कार्यक्रम में वर्धा में भेंट हुई थी, यहाँ पुन: भेंट का संजोग बन आया इससे उपस्थित सभी साहित्यिक वर्ग ने यह विचार व्यक्त किया कि इस तरह के स्नेह मिलन से आपस में आत्मीयता बढ़ेगी |

 तत्पश्चात संयुक्त तत्वावधान में मंचासीन अतिथियों का शॉल, पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया | कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये डॉ. मिश्र ने इण्डिया काईन्डनेस मूवमेंट एवं कादम्बिनी क्लब कि जानकारी दी एवं संपत देवी मुरारका को ब्लॉगर उत्सव काठमांडू में परिकल्पना साहित्य सम्मानसे सम्मानित किया गया, उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी |

तनुजा व्यास के संचालन में विनीता शर्मा, जी.नीरजा, पवित्रा अग्रवाल, संपत देवी मुरारका, डॉ.अहिल्या मिश्र, सुषमा वैद, सरिता सुराणा जैन, हेमलता शर्मा, लता व्यास, पुष्पा वर्मा, सुरेश जैन, तनुजा व्यास, लीला बजाज, रत्नमाला साबू, डॉ.अजीत गुप्ता, प्रो.सुभदा वांजपे, प्रिया गर्ग, आनिया अग्रवाल ने गीत, कविता, गजल, मुक्तक, लघुकथा सुनाकर सभी की तालियाँ बटोरी | डॉ.ऋषभदेव शर्मा ने अध्यक्षीय काव्यपाठ किया | इस अवसर पर राजेश मुरारका, वी.कृष्णा राव, श्रीसाहिती, श्री विनोद कुमार अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल, सीता अग्रवाल गीता अग्रवाल, श्रीनिवास माहेश्वरी, आशा माहेश्वरी, सरोज शर्मा, सन्नी गर्ग, भूपेंद्र मिश्र, सी.एम. दयानंद भी उपस्थित थें | प्रिया गर्ग के धन्यवाद के साथ गोष्ठी का समापन हुआ |
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, इण्डिया काईन्डनेस मूवमेंट
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद


1 टिप्पणी:

  1. सफल, सुन्दर आयोजन के लिये बधाई
    फोटोज और इस विस्तृत रिपोर्ट के लिये आभार

    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं