साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की बैठक आयोजित
साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की बैठक आयोजित
साहित्य गरिमा
पुरस्कार समिति की बैठक श्रीमती शीला सोंथालिया की अध्यक्षता में सुन्दर चैंबर, उस्मानगंज दिनांक 17/9/12
को शाम 6 बजे आयोजित की
गई |
संस्था की
संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. अहिल्या मिश्र एवं महा सचिव डॉ.रमा द्विवेदी ने संयुक्त
प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस बैठक में पंचम साहित्य गरिमा पुरस्कार-2010 संबंधित निर्णय लिया गया | यह निर्णय राष्ट्रीय निर्णायक मंडल एवं
स्थानीय निर्णायक मंडल की सर्वसम्मति की स्वीकृति से लिया गया | पंचम साहित्य
गरिमा पुरस्कार का आयोजन 14
अक्टूबर-2012 को आयोजित किया
जायेगा | इस अवसर पर
कार्यकारिणी सदस्य पवित्रा अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डॉ. त्रिवेणी
झा, ज्योति नारायण, संपत देवी मुरारका (उपाध्यक्ष), भावना पुरोहित, भंवर लाल उपाध्याय, सुरेश जैन, प्रो. शुभदा वांजपे उपस्थित थे |
ज्योति नारायण के धन्यवाद
ज्ञापन से बैठक समाप्त हुई |
डॉ. अहिल्या मिश्र
संपत देवी
मुरारका
मीडिया
प्रभारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें