संपत देवी मुरारका को 'महादेवी वर्मा सम्मान' प्रदत
श्री विभगुंज वेलफेयर सोसायटी, भोपाल, द्वारा आयोजित मासिक पत्रिका 'साहित्य समीर दस्तक' का सम्मान समारोह आर्य समाज
भवन, भोपाल में आयोजित किया गया।
विश्व वात्सल्य
मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्लॉगर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दिलजीत सिंह रील ने की, मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ
गौरीशंकर शर्मा ‘गौरीश’ के साथ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ बाल साहित्यकार डॉ प्रीति
प्रवीण खरे मंचासीन थे।
डॉ प्रीति
प्रवीण खरे ने कहा कि जब प्रतिभा के साथ निष्ठा का सामंजस्य होता है तब साहित्य
निखर कर समाज को नई दिशा देता है। मुख्य अतिथि डॉ गौरीशंकर शर्मा ने कहा कि
साहित्यकारों को अवसर का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए। डॉ. रील ने कहा आप को दिया गया सम्मान आपके
लेखन का है ।आपके माध्यम से समाज की स्थिति स्पष्ट होती है ।अतः आज को सुदृढ़
बनाने के लिए लिखते रहें।
इस अवसर पर
विभिन्न विधाओं में प्रकाशित कृतियों पर 'शब्द गुंजन सम्मान'
एवं 'सरस काव्यधारा' साझा काव्य संकलन में प्रकाशित महिला रचनाकारों को 'महादेवी वर्मा सम्मान' एवं पुरुषों को 'मुंशी प्रेम चन्द सम्मान' प्रदान किया गया।
संपत देवी
मुरारका को 'महादेवी वर्मा सम्मान' प्रदान किया गया। इसमें मुक्ता माला, शॉल, श्रीफल,
प्रशस्ति पत्र, सरस काव्यधारा एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया
गया। अवसर पर कई पुस्तकों का लोकार्पण भी हुआ। अवसर पर कई राज्यों से साहित्यकार उपस्थित थे । धन्यवाद के साथ
समारोह का समापन हुआ।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें