शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार दीपावली पर ओपेरा हाउस प्रकाशित




ऑस्ट्रेलिया में पहली बार दीपावली पर ओपेरा हाउस प्रकाशित 

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण तब आया जब न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर श्री माइक बियर्ड ने घोषणा की कि इस साल दीपावली पर ओपेरा हाउस को प्रकाशित किया जाएगा।  २१ अक्टूबर की शाम आठ बजे भारतीय समुदाय और सरकार के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।  साउथ ईस्ट एशियन समुदाय के लिए गर्व का अवसर रिमोट के बटन में एक कोड दबाया और  ही ओपेरा हाउस प्रकाशमान हो गया।  ताली बजकर उपस्थित लोगों ने इसका स्वागत किया, ऑस्ट्रेलियन  सरकार ने इस मौके पर सबका मुंह मीठा कराया। ये भी  घोषणा की गई कि न्यू साउथ वेल्स की संसद भी पांच नवम्बर तक बिजली के बल्बों से प्रकाशित रहेगी।  इसके अतिरिक्त दीवाली ऑस्ट्रेलिया, कैनबेरा की संसद में भी मनाई जाएगी।  इससे पहले सिडनी में तीन संस्थाओं ने दीवाली मेलों  आयोजन किया, बैंकों ने भी भारतीय समुदाय को प्रसन्न करने के लिए रात्रिभोज आयोजित किये।  प्रधानमंत्री के आने की तैयारी तो चल ही रही है, तो ज़ाहिर है आजकल भारतीय समुदाय ने ऑस्ट्रेलिया के पन्नों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।  
-रेखा राजवंशी  
सिडनी, ऑस्ट्रेलिया 


मेलबर्न । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ब्रिसबेन में होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई संसद को भी संबोधित करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले वे भारत के पहले पीएम होंगे। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई संसद में मोदी का ऐतिहासिक भाषण हिंदी में होगा। इस दौरान कई ऑस्ट्रेलियाई सांसदों ने मोदी की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की है।
तस्मानिया से भारतीय मूल की लेबर पार्टी की सीनेटर लिजा सिंह कहती हैं कि मोदी के हिंदी भाषण का मतलब है कि वह भारत का सम्मानसंस्कृति और मजबूती ऑस्ट्रेलिया में ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के संबोधन से भारतीय संस्कृति और उसकी ताकत का आस्ट्रेलिया के लोगों की नजरों में सम्मान बढ़ेगा। 42 वर्षीय लिजा सिंह ऑस्ट्रेलिया की भारतीय मूल की पहली फेडरल सांसद हैं। उन्होंने कहा कि वह भी मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलियाई के ब्रिसबेन में 15-16 नवंबर को जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। मोदी तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे।

विजय कुमार मल्होत्रा,पूर्व निदेशक (राजभाषा),रेल मंत्रालय,भारत सरकार
प्रस्तुत कर्ता-संपत देवी मुरारका
संपत देवी मुरारका
अध्यक्ष-विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें