मंगलवार, 25 मार्च 2014

हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन का ‘होली के रंग-कवियों के संग’ आयोजित




 हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन का ‘होली के रंग-कवियों के संग’ आयोजित

हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन, हैदराबाद के तत्त्वावधान में बुधवार दि.19 मार्च को ‘होली के रंग-कवियों के संग’ हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन आंध्र सारस्वत परिषद् हाल में आयोजित किया गया |

आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में अध्यक्ष रत्नमाला साबू एवं मंत्री लीला बजाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के पहले सत्र में तनुजा व्यास ने सुमधुर स्वर में गणेश वंदना प्रस्तुत की | लीला बजाज ने सभी का अभिनन्दन किया और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को होली की उपाधि प्रदान की गई | साथ ही संगठन बहनों सविता सोनी, पुष्पा वर्मा, रुबि मिश्रा, सुमन सोनी, इंद्रा इन्नानी, संपत देवी मुरारका ने होली के उपलक्ष्य में अपनी-अपनी कविता का गायन किया |

दूसरे सत्र में नरेंद्र राय नरेन की अध्यक्षता एवं संयोजिका डॉ. अहिल्या मिश्र, संगठन के अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सभी कवि-कवयित्रियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति-चिह्न प्रदान किये गये | डॉ. अहिल्या मिश्र एवं भंवरलाल उपाध्याय ने होली के रंग कवियों के संग का संचालन किया | कवि नरेंद्र राय ने सामाजिक संदेश, राजनीतिक व्यंग्य, दक्खिनी रचना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया | सुरेश जैन ने आज के नवदंपत्ति पर व्यंग्य कसा | कवि भंवरलाल उपाध्याय ने मारवाड़ी में प्रचलन कहावतों को माध्यम बनाकर वर्त्तमान हालात पर व्यंग्य कसते हुए सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया | युवा कवि आशीष ने शानदार प्रस्तुति की | कवयित्री ज्योति नारायण, सुषमा बैद, रमा द्विवेदी ने अपनी मधुर आवाज में होली के गीत प्रस्तुत किये | विनीता शर्मा ने होली के रंगों को अपनी रोजमर्रा जिंदगी से जोड़ कर कविता प्रस्तुत की | डॉ. अहिल्या मिश्र ने अनोखा अंदाज में सामाजिक कुरीतियों का खंडन किया | लीला बजाज ने हास्यात्मक कविता के अंदाज में सबको विदाई दी | रत्नमाला ने सभी को धन्यवाद दिया | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शकुंतला राठी, जयश्री सुदर्शन, मंजु लाहोटी, शोभा डागा, ईला भट्ट, गंगा सोमाणी, शांता सारडा, लीला हेडा, राजेश्वरी पंडित, कलावती लड्ढा एवं पार्वती मनियार ने योगदान दिया |

संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें