शनिवार, 7 दिसंबर 2013

स्वर्ण पदक जितने पर नैना जायसवाल सम्मानित




स्वर्ण पदक जितने पर नैना जायसवाल सम्मानित

ईरान की राजधानी तेहरान में इंकलाब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 9 वें फज्र कप-2013 जूनियर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में 2 स्वर्ण पदक एक कांस्य पदक जीतने के उपलक्ष्य में द्रोणाचार्य अवार्ड ग्रहीता आरिफ अली, कोच मीर कासिम अली, मिस्टर इण्डिया मोहतेशाम अली, ए.पी. टेबल टेनिस असोसिएशन की सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन व उपाध्यक्ष नरसिम्हा राव एवं श्रीमती संपत देवी मुरारका ने 13 वर्षीय नैना जायसवाल का सम्मान किया |

अवसर पर आरिफ अली ने कहा कि खिलाड़ी के सफल होने में खिलाड़ी की मेहनत के साथ-साथ कोच एवं माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है | सकारात्मक सोच ही खिलाड़ी को सफल बनाती है | उन्होंने नैना के पिता अश्विन कुमार जायसवाल की खिलाड़ी को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए सराहना की |

कोच मीर कासिल अली ने कहा कि नैना व श्रीजा टेबल टेनिस में भारत की उम्मीद है | उन्होंने विश्वास जताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में अजमेर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी नैना खिताब जीतेगी |

मिस्टर इण्डिया मोहतेशाम अली ने ईरान में नैना की जीत को देशवासियों के लिए बड़ा तोहफा बताया | उन्होंने नैना की फिटनेस पर व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने आश्वासन दिया | संपत देवी मुरारका ने कहा कि निरंतर उन्नति के शिखर पर पहुंचती रहो यही मेरा आशीर्वाद है | नैना ने कहा कि माता-पिता व कोच के आशीर्वाद से वह खिताब जीतने में सफल हुई | खिलाड़ी ने कहा कि डबल्स के फाइनल ईरान के साबा सफारी व माशहिद से कड़ी चुनौती मिली | लेकिन साथी मोमिता दत्ता के साथ 11-8, 9-11, 11-9, 11-6 से फाइनल जीत लिया |

अवसर पर संपत देवी मुरारका, राजेश मुरारका, साईं प्रसाद रेड्डी, खुर्शीद हुसैन, अश्विन जायसवाल, डॉ.अविनाश जायसवाल, भाग्यश्री जायसवाल, आरिफ अली, मीर कासिल अली, मोहतेशाम अली, नरसिम्हा राव आदि उपस्थित थे |

संपत देवी मुरारका
 (अध्यक्ष) इण्डिया काइंडनेस मूवमेंट
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें