साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न
साहित्य गरिमा पुरस्कार समिति की व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न
साहित्य गरिमा
पुरस्कार समिति की बैठक श्री रामगोपाल गोयनका जी की अध्यक्षता में (27-9-12) सुन्दर वाटिका, बंजारा हिल में 4 बजे से आयोजित
की गई |
संस्था की
संस्थापक अध्यक्ष डॉ.अहिल्या मिश्र एवं महासचिव डॉ.रमा द्विवेदी ने संयुक्त
रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पंचम साहित्य गरिमा पुरस्कार का आयोजन 14 अक्तूबर 2012 रविवार को किया
जाएगा | यह पुरस्कार
आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र एवं केरल की महिला लेखिकाओं के लेखन से संबंधित
पुरस्कार है |
कार्यक्रम को
सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया | स्वागत समिति में डॉ.अहिल्या मिश्र, श्री वेद प्रकाश लाहोटी सावन, शीला
सोंथालिया,
अजित गुप्ता, संपत देवी मुरारका, विनीता शर्मा,
रामगोपाल गोयनका, पवित्रा अग्रवाल, अमर नाथ मिश्र, प्रो.शुभदा वांजपे अपना सहयोग
प्रदान करेंगे | मंच व्यवस्था
में मीना मुथा, भावना पुरोहित, सत्यनारायण
काकड़ा, लीला बजाज, सरिता सुराना जैन, नीरज त्रिपाठी सहयोग करेंगे | पुरस्कार की व्यवस्था ज्योति नारायण, डॉ.मदन देवी पोकरना, डॉ,रमा द्विवेदी एवं मीना मुथा का सहयोग आपेक्षित है | अल्पाहार की व्यवस्था का विभाग लक्ष्मीनारायण
अग्रवाल,
डॉ.सीता मिश्र, मुकुंद दास डांगरा, गौतम दीवाना एवं सुरेश जैन की देख-रेख में रहेगा | पूजा समिति में शुभ्रा मोहन्तो एवं पुष्प
वर्मा सहयोग देंगी |
एलिजाबेथ कुरियन मोना, उमा सोनी, भंवरलाल
उपाध्याय,
वी.वरलक्ष्मी, विजय विशाल, विनय झा, दयानंद झा, डॉ.देवेन्द्र शर्मा, एमा
ठक्कर, संयोग ठाकुर, चन्द्र मोहन कर्ण एवं सूरजप्रसाद सोनी इस समारोह में अपना विशेष सहयोग प्रदान करेंगे | इस बैठक में डॉ.सीता मिश्र, प्रो.शुभदा
वांजपे, मीना मुथा, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, भावना पुरोहित, ज्योति नारायण, संपत
देवी मुरारका, पवित्रा अग्रवाल श्री रामगोपाल गोयनका जी उपस्थित थे | शीला सोंथालिया के आभार प्रदर्शन से बैठक
समाप्त हुई |
संपत देवी मुरारका
मीडिया
प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें