शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

हिंदी पत्रकारिता दिवस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

हिंदी पत्रकारिता दिवस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न








हिंदी पत्रकारिता दिवस संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न

प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी पंडित नरेंद्र जी एवं स्वतंत्रता सेनानी व वरिष्ठ पत्रकार युद्धवीर जी की स्मृति में हिंदी पत्रकारिता दिवस 2013 का आयोजन किया गया | आंध्र-प्रदेश हिंदी पत्रकार संघ व रचनात्मक-साहित्यिक एवं शैक्षणिक परिषद् की ओर से हिंदी महावद्यालय स्वर्ण जयंती वर्ष एवं हिंदी प्रचार सभा अमृत वर्ष महोत्सव के उपलक्ष्य में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस 2013 पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया |

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता विट्ठल राव आर्य, सम्पादक आर्य जीवन (मासिक) एवं हिंदी प्रचार सभा के उपाध्यक्ष रामभट्ट ने की | जब की मंच का संचालन राष्ट्र नायक के संपादक तथा वरिष्ठ हिंदी पत्रकार डॉ.हरिशचंद्र विद्यार्थी ने किया | अवसर पर ‘हिंदी पत्रकारिता और मेरे अनुभव वर्त्तमान परिपेक्ष्य मे’ विषय पर चर्चा गोष्ठी राखी गयी | मासिक पत्रिका रविदास समग्रता के अजय मानकर, दक्षिण समाचार के नीरज कुमार, नराकास से संबद्ध केन्द्रीय कार्यालयों द्वारा प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं के संपादकों एवं एनएमडीसी के सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक शिवकुमार ने ‘आंध्र को हिंदी पत्रकारिता की देन’ विषय पर अपने विचार रखे | समापन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अमृत कुमार जैन एवं हिंदी प्रचार सभा के उपाध्यक्ष श्रीराम भट्ट रहे | अवसर पर राष्ट्र नायक के विशेषांक का लोकार्पण किया गया | चुनिंदा पत्रकारों एवं अतिथियों को अंत में पत्रकारिता पुरस्कार एवं प्रशस्ति पात्र दिए गये | इस अवसर पर संपत देवी मुरारका, शुषमा बैद, दीपशिखा, नीरज कुमार एवं अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे |
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद




2 टिप्‍पणियां:

  1. परिकल्पना ब्लॉग के ज़रिये आप तक आया..ब्लॉग पोस्ट पढ़ मन को अतीव प्रसन्नता हुई...साथ ही परिकल्पना साहित्य सम्मान पाने के लिये हार्दिक बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  2. अंकुर जैन जी, हार्दिक धन्यवाद. प्रतिक्रिया प्रेषित कर आपने मेरा मनोबल बढ़ाया है, आभारी हूँ.

    जवाब देंहटाएं