बुधवार, 29 नवंबर 2017

बैंक ऑफ बड़ौदा मेँ आयोजित डॉ तोमिओ मिजोकामी का व्याख्यान



महोदय/महोदया

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित कार्पोरेट कार्यालय में  आयोजित डॉ  मिजोकामी  के व्याख्यान का आमंत्रण संलग्न है।

- जवाहर कर्नावट
मुंबई 
+ 91 75063 78525 
__._,_.___
View attachments on the web

Posted by: Jawahar Karnavat <jkarnavat@gmail.com>
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

डॉ तोमियो मिजोकामी का 2 दिसम्बर को मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बडौदा में व्याख्यान, झिलमिल


डॉ तोमियो  मिजोकामी

 डॉ तोमियो  मिजोकामी 2 दिसम्बर को मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बडौदा के कारपोरेट कार्यालय के सभागृह में ' भारत-जापान आर्थिक एवम सांस्कृतिक सम्बंध '  विषय पर हिंदी में  90 मिनिट व्याख्यान देंगे.इसके अलावा हिंदुस्तानी प्रचार सभा में भी उनका व्याख्यान रखा गया है. वे 30 नम्बर की शाम को मुम्बई आएंगे और 4 दिसम्बर की सुबह यहां से अमृतसर के लिए रवाना हो जाएंगे .संपर्क -  जवाहर कर्नावट, मुम्बई 91 75063 78525
 

जापानके रहने वाले प्रो. टोमियो मिज़ोकोमी पीयू के डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी में पंजाबी लैंग्वेज में 4 दिसंबर को भारत और जापान संबंधों पर लेक्चर देंगे। 70 मिनट के इस लेक्चर का विषय रहेगा इंडिया एंड जापान, कल्चर, लिट्रेचर, इकोनॉमी एंड फिलॉस्फी। प्रो. मिज़ोकोमी ओसाका यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं और भारतीय भाषाओं से प्रेम की वजह से ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी में पीएचडी की है। वह दोनों देशों की इकोनॉमी और लिट्रेचर पर कई पेपर छाप चुके हैं। उन्होंने जपुजी साहिब का जापानी भाषा में अनुवाद भी किया है। भारतीय भाषाओं की अमीरी का हवाला देते हुए प्रो. मिजोकोमी पहले भी कह चुके हैं कि उनको अच्छा नहीं लगता कि भारतीय लोग आपस में अंग्रेजी में बात करें। स्कूल ऑफ पंजाबी स्ट्डीज के चेयरपर्सन प्रो. योगराज अंगरिश ने बताया कि उनको अपने मित्र परमिंदर सोढ़ी के जरिए डॉ. मिज़ोकोमी के बारे में पता लगा जो जापान में बसे हैं। जब एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता लगा जो पंजाबी में भारत और जापान की बात करता है तो उसमें दिलचस्पी हुई।
}इन लैंग्वेज में अच्छी पकड़...प्रो. मिजोकोमीपंजाबी के अलावा हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और फ्रेंच पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं। करीब 70 साल के मिजोकोमी हिंदुत्व, बुद्ध धर्म, ताओ और सिख धर्म में समानताएं और विभिन्नताएं जानना चाहते हैं। प्रो. मिजोकोमी ने 1972 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी में पीएचडी की है।

 Inline images 1


डॉ तोमियो  मिजोकामी

 डॉ तोमियो  मिजोकामी 2 दिसम्बर को मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बडौदा के कारपोरेट कार्यालय के सभागृह में ' भारत-जापान आर्थिक एवम सांस्कृतिक सम्बंध '  विषय पर हिंदी में  90 मिनिट व्याख्यान देंगे.इसके अलावा हिंदुस्तानी प्रचार सभा में भी उनका व्याख्यान रखा गया है. वे 30 नम्बर की शाम को मुम्बई आएंगे और 4 दिसम्बर की सुबह यहां से अमृतसर के लिए रवाना हो जाएंगे .संपर्क -  जवाहर कर्नावट, मुम्बई 91 75063 78525
 

जापानके रहने वाले प्रो. टोमियो मिज़ोकोमी पीयू के डिपार्टमेंट ऑफ पंजाबी में पंजाबी लैंग्वेज में 4 दिसंबर को भारत और जापान संबंधों पर लेक्चर देंगे। 70 मिनट के इस लेक्चर का विषय रहेगा इंडिया एंड जापान, कल्चर, लिट्रेचर, इकोनॉमी एंड फिलॉस्फी। प्रो. मिज़ोकोमी ओसाका यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं और भारतीय भाषाओं से प्रेम की वजह से ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी में पीएचडी की है। वह दोनों देशों की इकोनॉमी और लिट्रेचर पर कई पेपर छाप चुके हैं। उन्होंने जपुजी साहिब का जापानी भाषा में अनुवाद भी किया है। भारतीय भाषाओं की अमीरी का हवाला देते हुए प्रो. मिजोकोमी पहले भी कह चुके हैं कि उनको अच्छा नहीं लगता कि भारतीय लोग आपस में अंग्रेजी में बात करें। स्कूल ऑफ पंजाबी स्ट्डीज के चेयरपर्सन प्रो. योगराज अंगरिश ने बताया कि उनको अपने मित्र परमिंदर सोढ़ी के जरिए डॉ. मिज़ोकोमी के बारे में पता लगा जो जापान में बसे हैं। जब एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता लगा जो पंजाबी में भारत और जापान की बात करता है तो उसमें दिलचस्पी हुई।
}इन लैंग्वेज में अच्छी पकड़...प्रो. मिजोकोमीपंजाबी के अलावा हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और फ्रेंच पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं। करीब 70 साल के मिजोकोमी हिंदुत्व, बुद्ध धर्म, ताओ और सिख धर्म में समानताएं और विभिन्नताएं जानना चाहते हैं। प्रो. मिजोकोमी ने 1972 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी में पीएचडी की है।


Inline images 1


The President of India, Shri Ram Nath Kovind, conferred the 3rd ICCR Distinguished Indologist Award on Professor Hiroshi Marui of Japan today (November 27, 2017) at a function held at Rashtrapati Bhavan. 
Speaking on the occasion, the President congratulated Professor Hiroshi Marui for receiving the Distinguished Indologist Award and thanked him for his exemplary contribution to Indology. He said that Professor Marui has spent over 40 years working on Indian philosophy and Buddhist Studies. His many acclaimed publications and research papers are considered a final authority on several subjects the world over. As President of the Japanese Association of Indian and Buddhist Studies, he has made a significant contribution to Indology in Japan. He expressed confidence that such endeavours will lead to a greater interest in not only classical Indology but also study of India in all its aspects. 

The President said that Indian culture and its many attributes have evolved over centuries. The depth of time has given it a unique strength and character. It is integral and holistic, synthetic and accommodating. That is why it could survive the onslaughts of time and transcend the limits of space. Indianness is characterized by inclusive pluralism; it is rooted in the principle of DHARMO RAKSHATI RAKSHITAH that is - Dharma or the virtuous order, which when protected, protects all without exclusion. 

The President said that today, we all live as a global community. There is greater need for mutual understanding. New ideas are shaping our daily lives. People and policy makers are looking for options to make living more sustainable, one where we have a symbiotic relationship with nature and ecology. We are delving deep into our traditional knowledge and ancient wisdom to share with the humankind the best of our achievements. India is doing its best to explain the virtues of Yoga and Ayurveda for the well-being of humanity. Likewise, other nations and societies are making efforts to revive their traditional cultural expressions. In such a scenario, Indology assumes greater significance to promote better undertaking between peoples.
****
हिंदी-विमर्श" group

-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई
वेबसाइट- वैश्विकहिंदी.भारत /  www.vhindi.in
-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

कादम्बिनी क्लब व ऑथर्स गिल्ड का पुस्तक लोकार्पण समारोह संपन्न dt.19-11-2017

'डॉ अहिल्या मिश्र: कृतियों से गुजरते हुए' पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान के दृश्य 










प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

साँझ के साथी की काव्य गोष्ठी संपन्न ता.15-8-2016



प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न ता.१६-१०-२०१६

मैंने पहले देखा नही, दोबारा प्रेषित हो गया | क्षमाप्रार्थी हूँ 









प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

अष्टम साहित्य गरिमा पुरस्कार समारोह एवं 'पुष्पक' लोकार्पण संपन्न

विलंब हेतु क्षमाप्रार्थी | स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है |






 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136





शुक्रवार, 24 नवंबर 2017

विज्ञान क्षेत्र में हिंदी ----wikibooks hi.m.wikibooks.org राहुल खटे



विज्ञान क्षेत्र में हिंदी ----wikibooks
hi.m.wikibooks.org


 राहुल खटे 

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

हिंदी में वि‍ज्ञान साहि‍त्‍य की उपलब्‍धता और पाठयक्रम: http://bit.ly/2hlUSWu राहुल खटे


हिंदी में वि‍ज्ञान साहि‍त्‍य की उपलब्‍धता और पाठयक्रम: http://bit.ly/2hlUSWu

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

नयी शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए पद्म विभूषण डॉ. के. कस्तूरीरंगन जी को आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन का अनुरोध


 नयी शिक्षा नीति  नयी शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए पद्म विभूषण डॉ. के. कस्तूरीरंगन जी को
आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन का अनुरोध 



माननीय प्रकाश जी जावड़ेकर,
मानव संसाधन विकास मंत्री,
भारत शासन,नयी दिल्ली 

के माध्यम से देश हित में सविनय निवेदन/आमंत्रण: आचार्य श्री विद्यासागर जी के दर्शन,
       नयी शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए ( इस महिने नवंबर में छत्तीसगढ़ के डोंगरगाँव, जिला राजनांदगाँव में ससंघ विराजमान हैं )
       कृपया स्वीकृति की सूचना प्रदान करने की अनुकंपा कर अनुगृहीत करें। 

माननीय पद्म विभूषण डॉ. के. कस्तूरीरंगन  जी,
( मानव संसाधन विकास विभाग के लिए नई शिक्षा नीति का मसौदा बनाने के लिए गठित नौ-सदस्यीय समिति के प्रमुख। )
         सादर प्रणाम,
मुझे ज्ञात है कि देश के मानव संसाधन विभाग ने आप महानुभाव को देश की नई शिक्षा नीति का मसौदा  करने तैयार की समिति के प्रमुख की ज़िम्मेदारी प्रदान की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता रहा हूँ कि कन्नड़ भाषी जैन संत विद्यासागर जी के दर्शन, आशीर्वाद तथा विचार-विमर्श के लिए पिछले एक वर्ष में देश के गणमान्य महानुभाव पधारे हैं। उनमें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा जी महाजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव जी भागवत, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित जी शाह का आगमन हुआ है। अन्य राजनैतिक दलों के प्रमुख तथा विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का आगमन भी समय-समय पर हुआ है। 
    आपको जानकारी प्रदान करनी है कि अन्य विचारों के साथ ही विद्यासागर जी का चिंतन शिक्षा-प्रणाली पर भी व्यापक रूप से हुआ है। उनकी शिक्षा संबंधी तीन-चार भावनाओं का समावेश मानव संसाधन विकास विभाग की नई नीति जो आपके द्वारा तैयार की जा रही है, उसमें शामिल करने का अनुरोध है। 
     १. प्राथमिक से उच्चत्तम शिक्षा का माध्यम हिंदी अथवा संविधान सम्मत राज्य भाषाओं को बनाया  जाय। 
     २.  अंग्रेज़ी सहित सभी विदेशी भाषाओं का शिक्षण ऐच्छिक रखा जाय, अनिवार्य नहीं। 
     ३.  शिक्षा-प्रणाली में इतिहास, राष्ट्रीयता, नैतिकता, स्वास्थ्य, पर्यावरण,अध्यात्म तथा देश के प्राचीन ज्ञान-विज्ञान का समावेश किया जाय। 
     ४.  संघ लोक सेवा आयोग की तथा कर्मचारी चयन आयोग की सभी परीक्षाओं में साक्षात्कार सहित संविधान सम्मत भारतीय भाषाओं को मान्यता प्रदान की                  जाय। 

     आप महानुभाव से विशेष निवेदन है कि नई शिक्षा नीति को तैयार करने से पहले आचार्य विद्यासागर जी मुनिराज जी से विचार करने के लिए पधारें। पधारने से        पहले कृपया मुझसे सम्पर्क कर लेंगे तो सुविधा होगी। 

       निर्मलकुमार पाटोदी,
   विद्या-निलय, 45, शांति निकेतन,
       (बॉम्बे हॉस्पीटल के पीछे) इंदौर-452-010 मध्यप्रदेश 
    सम्पर्क: +91 78699 17070
       ईमेल:nirmal.patodi@ gmail.com 
                                  


भवदीय,
प्रवीण कुमार जैन (एमकॉम, एफसीएस, एलएलबी)
कम्पनी सचिववाशीनवी मुम्बई – ४००७०३.
-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136