सोमवार, 9 दिसंबर 2013

सम्मान समारोह आयोजित











सम्मान समारोह आयोजित

इण्डिया काइंडनेस मूवमेंट के तत्वावधान में रविवार 8 दिसंबर 2013 को श्रीकृष्ण मुरारका पैलेस (बड़ी चावड़ी, हैदराबाद) में टेबल टेनिस की स्वर्ण पदक विजेता नैना जायसवाल के सम्मान में सफल आयोजन संपन्न हुआ |

संस्था की अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नैना जायसवाल (13 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता) के सम्मान में यह समारोह रखा गया है | इस अवसर पर श्रीमती विजयलक्ष्मी काबरा (संस्था की उपाध्याक्षा) अध्यक्ष, नैना जायसवाल (स्वर्ण पदक विजेता) मुख्य अतिथि, संपत देवी मुरारका (संस्था, अध्यक्ष), हेमलता शर्मा (संस्था की सह सचिव), भाग्यलक्ष्मी  जायसवाल, मास्टर आगस्त्य जायसवाल विशेष अतिथि मंचासीन हुए | संपत देवी मुरारका ने उपस्थित सभा का स्वागत किया एवं सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | श्रीमती मुरारका ने नैना जायसवाल का जीवन परिचय पढ़कर सुनाया एवं खेल के क्षेत्र में उनके योगदान की प्रसंशा की | उन्होंने आगे कहा कि निरंतर उन्नति के शिखर पर पहुंचती रहो यही मेरा शुभाशीर्वाद है | नैना जायसवाल ने कहा कि  माता-पिता व कोच के आशीर्वाद से वह खिताब जीतने में सफल हुई | उन्होंने कहा कि डबल्स के फाइनल ईरान के साबा सफारी व माशहिद से कड़ी चुनौती मिली | लेकिन साथी मोमिता दत्ता के साथ 11-8, 9-11, 11-9, 11-6 से फाइनल जीत लिया | विजयलक्ष्मी काबरा ने कहा किनैना क सफल होने में उसकी मेहनत के साथ-साथ इसके माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए उन्हें भी मैं धन्यवाद देती हूँ | उन्होंने आगे कहा कि नैना दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करती रहे यही मेरी शुभकामनाएं हैं | हेमलता शर्मा, अमित वेदी, राजेश मुरारका, सीता अग्रवाल, आनिया अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल, एकांश अग्रवाल, गीता अग्रवाल, लता व्यास, तनुजा व्यास विनोद अग्रवाल एवं अश्विन कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये | तनुजा व्यास ने संचालन किया |

तत्पश्चात संस्था के तत्वावधान में नैना जायसवाल एवं मंचासीन अतिथियों का संपत देवी मुरारका, सिमरन अग्रवाल, एकांश अग्रवाल, एवं आनिया अग्रवाल ने शॉल, पुष्पगुच्छ से सम्मान किया | राजेश मुरारका ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

संपत देवी मुरारका
 (अध्यक्ष) इण्डिया काइंडनेस मूवमेंट
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

1 टिप्पणी: