भाग्यनगर राजस्थानी महिला संगठनों का
सामूहिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह संपन्न
भाग्यनगर राजस्थानी महिला संगठनों द्वारा
हैदराबाद-सिकंदराबाद में दूसरी बार सामूहिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह विभिन्न
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ | अवसर पर भारी संख्या में
विभिन्न महिला संगठनों की सदस्याएं उपस्थित थीं |
आज गांधी भवन के प्रकाशम हॉल में आयोजित
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईजीपी (कल्याण) डॉ.सौम्या मिश्र ने दीप
प्रज्वलन कर किया | अवसर पर उन्होंने महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित
कार्यक्रम की सराहना करते हुए महिला शक्ति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा
रहे कार्यों की जानकारी दी |
कार्यक्रम की विशेष अतिथि एवं प्रतियोगिता
की निर्णायक श्रीमती कुमुद जैन ने भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं की प्रगति व
उनके सृजनात्मक कार्यों की सराहना की | अवसर पर सूखे मेवे से आभूषण बनाने, दीप
फैन्सी रंगोली, हरा-भरा गार्डन इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी | अवसर पर
कार्यक्रम के अंतर्गत बैनर प्रस्तुति, चटपटे व्यंजन स्टाल, प्रदर्शनी-सह-विक्री,
गेम्स आदि के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बैनर प्रस्तुतिकरण
के साथ त्यौहारों की अनोखी प्रस्तुति, दीप नृत्य, घूमर, लघु नाटिका, अनेकता में
एकता, मेरा भारत महान इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसका भारी संख्या में
लोगों ने आनंद उठाया |
कार्यक्रम के दौरान सबसे बड़े संयुक्त
परिवार, 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले सामाजिक बुजुर्ग
दंपत्ति का सम्मान किया गया | कार्यक्रम के अंत में महातम्बोला आयोजित किया गया |
नगरद्वय के 10-11 महिला संगठनों के साथ यह दूसरी बार भव्य
कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के माध्यम से आपसी मेल-मिलाप के साथ एक ही
छत के नीचे सामूहिक तौर पर दीपावली पर्व मनाया गया | अवसर पर विभिन्न त्यौहार जैसे
गणगौर, करवा चौथ, विनायक चतुर्थी, तीज, दीपावली, तुलसी विवाह इत्यादि पर्व के
महत्त्व की जानकारी दी गयी | कार्यक्रम में लीला बजाज, कमला सांखला, संपत देवी
मुरारका, संयोजिका मंजू लाहोटी, कलावती लड्ढा, प्रेमलता कांकाणी, राजेश्वरी पंडित,
कार्यक्रम संयोजिका पुष्पा बूब, शकुंतला राठी, सुधा गोयल, रत्नमाला साबू, उषा
मालपानी, कलावती जाजू सहित रमेश कुमार बंग, कैलाशनारायण भाँगड़ीया, सोहनलाल कड़ेल व
अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |
संपत देवी मुरारका
(अध्यक्ष)
इण्डिया काइंडनेस मूवमेंट
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें