प्रो. शुभदा वांजपे 'विद्यासागर' उपाधि से सम्मानित
प्रोफेसर शुभदा वांजपे ''विद्यासागर' उपाधि से सम्मानित
विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, गांधीनगर, बिहार द्वारा उज्जैन (म.प्र) में गत 13 दिसंबर को आयोजित 16वें महाअधिवेशन में डॉ. शुभदा वांजपे प्रोफेसर एवं चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ स्टडीज, हिदी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद को 'विद्यासागर' की उपाधि से सम्मानित किया गया |
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रो. शुभदा ने 6 पुस्तकें, पचास शोधपरक लेख तथा पचास से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रपत्र प्रस्तुत किये हैं | वे 'संकल्य' तथा 'विवरण पत्रिका' की संपादिका है |उनके निर्देशन में 5 पीएचडी तथा 10 एमफिल शोध छात्रों को उपाधियाँ प्राप्त हुई है | उनकी सुधीर्घ हिन्दी सेवा के लिए उन्हें विद्यासागर उपाधि के साथ 'स्वर्णपदक' प्रदान किया गया |
संपत देवी मुरारका
हैदराबाद
शुभदा जी को हार्दिक बधाई हमारी ओर से !!!
जवाब देंहटाएंवाह! बधाई॥
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
जवाब देंहटाएं