पुरस्कृत व सम्मानित साहित्यकारों की घोषणा
कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा
हिन्दी से कन्नड़ अथवा कन्नड़ से हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ अनुवादक के सम्मानार्थ
घोषित इक्कीस हजार रुपये राशि का ''पिताश्री गोपीराम गोइन्का
हिन्दी-कन्नड़ अनुवाद पुरस्कार''
इस वर्ष डाॅ. काशीनाथ अंबलगे को उनकी अनुसृजित कृति
"सुमित्रानंदन पंत अवरा कवितेगळू" के लिए दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कर्नाटक के वरिष्ठ
हिन्दी साहित्यकार श्री रंगनाथराव राघवेन्द्र निडगुंदि जी को "गोइन्का हिन्दी
साहित्य सम्मान" से एवं प्रो. मालती पट्टणशेट्टी जी को "गोइन्का कन्नड़
साहित्य सम्मान" से नवाजा जायेगा। संग-संग कर्नाटक की सिरमौर धर्मस्थला की
प्रतिष्ठित समाज-सेवी श्रीमती हेमावती वी. हेगडे जी को "दक्षिण ध्वजधारी
सम्मान" से सम्मानित किया जायेगा।
कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध
न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया है कि
बैगलोर में निकट भविष्य में आयोजित एक विशेष समारोह में चयनित साहित्यकारों को
पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा।
संलग्न : विज्ञप्ति व फोटो।
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
hardik badhai ...
जवाब देंहटाएंहार्दिक धन्यवाद, उपासना जी.
जवाब देंहटाएं