महोदय / महोदया,
सादर / सप्रेम नमस्कार!
आपको यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 'कमला गोइन्का फाउण्डेशन' ने रविवार दिनांक 6 अप्रैल 2014 के दिन सायंकाल 4:30 से 'भारतीय विद्या भवन - सभागृह' रेसकोर्स रोड, बेंगलूरु में उपरोक्त समारोह समायोजित किया है, जिसमें कर्नाटक के हिन्दी एवं कन्नड़ साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
सहभोज तदुपरांत एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी प्रायोजित है। जिसमें देश के जाने-माने कवि सर्वश्री आशकरण अटल, सुभाष काबरा, पूरन पंकज और मुकेश गौतम भाग लेंगे। इस इ-मेल के संग निमंत्रण-पत्र अटैच कर रहे हैं। कृपया, दिन तारीख व समय नोट करें और समारोह में उपस्थित होकर साहित्यकारों का मान सम्मान बढ़ायें।
बहुत-बहुत धन्यवाद सहित,
सप्रेम
श्यामसुन्दर गोइन्का
(प्रबंध न्यासी, कमला गोइन्का फाउण्डेशन)
श्यामसुन्दर गोइन्का
(प्रबंध न्यासी, कमला गोइन्का फाउण्डेशन)
संलग्न : निमंत्रण-पत्र (कृपया अटैचमेन्ट
देखें)
संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें