सोमवार, 18 अप्रैल 2022

विश्व वात्सल्य मंच ने बालिकाओं के शिक्षा हेतु भेंट की सहायता राशि

 











विश्व वात्सल्य मंच ने बालिकाओं के शिक्षा हेतु भेंट की सहायता राशि

 

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में बालिका शिक्षा के लिए आंध्र महिला सभाविद्यानगरमैं बालिकाओं के शिक्षा हेतु  55000 की सहायता राशि भेंट की गई एवं छात्राओं के लिए लगभग 30 चूड़ीदार भेंट किए गए । 

      विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्ताशय की जानकारी दी गई । संस्था ने आंध्र महिला सभा में स्नातक की पढ़ाई करने वाली उन छात्राओं की मदद के लिए सहायता राशि दी हैजो शिक्षण शुल्क वहन करने में सक्षम नहीं है । सत्र समाप्त होने की ओर है इसलिए परीक्षा लिखने के लिए अनिवार्य रूप से फीस जमा करानी थी । संस्था ने कहा कि प्रतिभावान छात्राओं की शिक्षा जारी रखने के लिए सहायता दी गई । 

    इसमें लक्ष्मी मैडमशैलजा रेड्डीप्रेरणापद्मजाशेरी शिवानीरिंकूमीना अग्रवालस्निग्धा योतिकरसुमन अग्रवालसिमरन अग्रवालएम. दीपिका का विशेष सहयोग रहा । 

      आंध्र महिला सभा की अध्यक्ष प्रो. उषा मुनीपल्ले को श्रीमती संपत देवी मुरारकाउपाध्यक्षा एम.दीपिकाकोषाध्यक्ष सीता अग्रवालराजेश मुरारकाजनसंपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकरमीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जाए. एस. भारतीसुनीता यान्द्राएम. कृष्णा चैतन्या ने संयुक्त रूप से सहायता राशि का चेकप्रो. डॉ. के. करुणा देवीप्रो. डॉ. के. झांसी रानीप्रो. डॉ पी. राज्यलक्ष्मीनिर्देशक प्रो डॉ. ए. नकुला रेड्डी एवं सहायक प्रो. वि. शांति की उपस्थिति में भेंट किया । सीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें