मंगलवार, 27 नवंबर 2018

विश्व वात्सल्य मंच द्वारा ग्रेस चिल्ड्रन होम में बच्चों को नाश्ता वितरित किया







विश्व वात्सल्य मंच हैदराबाद के तत्वावधान में ग्रेस चिल्ड्रेन होम H. N.  37-70/A-57, जे जे नगर कॉलोनी, नेरेडमेट, सिकंदराबाद, में बच्चों को नाश्ता वितरित किया गया ।
       संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी। नाश्ते में माजा, बिस्किट, चॉकलेट एवं मूंग दाल भेंट स्वरूप दिए गए ।कार्यक्रम में संपत देवी मुरारका, राजेश मुरारका, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल,  परामर्शदाता मदन देवी पोकरणा, कार्यकारी सदस्य गीता अग्रवाल एवं दीपिका उपस्थित रहे।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें