शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

विश्व वात्सल्य मंच ने 2 माह के शिशु के टयूमर सर्जरी हेतु भेंट की सहायता राशि





विश्व वात्सल्य मंच ने माह के शिशु के टयूमर सर्जरी हेतु भेंट की सहायता राशि

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में माह के शिशु के ट्यूमर सर्जरी हेतु मेघा खोत को विश्व वात्सल्य मंच की ओर से कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के सैनिकपुरी स्थित निवास स्थान पर  50000 का चेक प्रदान किया गया ।

      संस्था की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार माह के शिशु को ट्यूमर हो गया है,अगर ऑपरेशन नहीं करवाया तो नाक से सांस लेने की तकलीफ हो सकती है और आँख भी जा सकती है । इसी कारण से विश्व वात्सल्य मंच ने सर्जरी के लिए  50000 की सहायता राशि प्रदान की ।

       इसमें श्रीशारानी शर्माअर्चना दीवानजयालक्ष्मी बोज्जा,  सुमनशालिनीसविताजानकीहरितावंदनासंगीता संघीस्निग्धा योतिकरवंदना नेवरसीता अग्रवाल एवं विश्व वात्सल्य मंच के साथ लक्ष्मी मैडम का विशेष सहयोग रहा । 

        इस अवसर पर उपाध्यक्षा एम. दीपिकाश्रीमती संपत देवी मुरारकाकोषाध्यक्ष सीता अग्रवालराजेश मुरारका,  जन संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर,  एस. कल्पनामीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जाअर्चना दीवानमेघा खोत एवं बेटे की माँ उपस्थित थे । स्निग्धा योतिकर ने आभार व्यक्त किया ।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें