विश्व वात्सल्य मंच ने पोचमपल्ली के निर्धन बुनकरों को भेंट की खाद्य सामग्री
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में पोचमपल्ली के निर्धन बुनकरों को खाद्य
सामग्री किट के लिए रोबिन हुड ग्रुप के प्रभारी को विश्व वात्सल्य मंच की ओर से
कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के सैनिकपुरी स्थित निवास स्थान पर ₹. 58000 का चेक भेंट किया गया।
आज यहां जारी
प्रेस विज्ञप्ति में विश्व वात्सल्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी
मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि पोचमपल्ली के 100 निर्धन बुनकरों को खाद्य सामग्री किट हेतु
सहयोग राशि का चेक रोबिन हुड ग्रुप के प्रभारी को प्रदान किया गया।
खाद्य सामग्री
किट में 5
किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो तुवर दाल,
2 किलो आटा, 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 200 ग्राम हल्दी पाउडर एवं 1 किलो प्याज है।
इसमें लक्ष्मी
मैडम का विशेष सहयोग रहा। इसमें स्निग्धा योतिकर, सीता अग्रवाल,
अर्चना, पद्मजा बोज्जा, प्रेरणा बोज्जा,
एम.मधुरिमा, श्रीशा, पद्मलता जड्डू,
मनोज रानी शर्मा
एवं एम. दीपिका का सहयोग रहा।
इस अवसर पर जन
संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष एम. दीपिका,
अप्पर सचिव एम.मधुरिमा, मीडिया प्रभारी जयालक्ष्मी बोज्जा, सदस्य अरुणा, पद्मलता जड्डू,
अमरप्रीत, माधवी पल्ले, अर्चना दीवान एवं अन्य उपस्थित थे। सीता अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण,
मीडिया प्रभारी,
हैदराबाद.
मो.नं.09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें