बुधवार, 9 जून 2021

विश्व वात्सल्य मंच ने किया 1600 एन 95 मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितरण

 

विश्व वात्सल्य मंच ने किया 1600 न 95 मास्क एवं खाद्य सामग्री का वितर

विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में गांधी मेडिकल कॉलेजमुशीराबादमें कुल 1600 एन 95 मास्क आंतरिक चिकित्सा में सहायक प्रो. डॉ. पी. दीपक को भेंट किए । इसीक्रम में युवथा अनाथालय 6-2 रोड नं.2, विहारिका कॉलोनीमेडिपल्लीउप्पलहैदराबाद- 39 एवं गोनपल्ली गांवचिन्नाकोडुर मंडलजिला सिद्दीपेटमें जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

        विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कुल 1600 एन 95 मास्क गांधी मेडिकल कॉलेज मुशीराबाद में वितरण किए । इसमें जन संपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकरकोषाध्यक्ष सीता अग्रवालसुमन अग्रवालवसुधा अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा । कोरोना की महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते मास्क के दो डब्बे अस्पताल में पहुंचा दिए गए । हमें खुशी है कि हम इन जीवन रक्षक योद्धाओंहमारे चिकित्सकों जो हमारे जीवन को बचाने के लिए सातों दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं की थोड़ी मदद कर सकें।  

       इसीक्रम में युवथा अनाथालय में बच्चों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई गई एवं गोनपल्ली गांवजिला सिद्दीपेट में इस कोविड महामारी की स्थिति में 50 कोविड पीड़ित गरीब परिवारों को 50 पैकेट राशन किटस्वयंसेवक ए. अरविंद कुमार को भेंट स्वरूप पहुंचाई गई । 

     श्रीमती संपत देवी मुरारका ने कहा कि कोरोना की इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें जरूरत है एक साथ आने की और एक दूसरे की सहायता करने की और हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके । मंच के सभी सदस्यों का इसमें भरपूर सहयोग मिल रहा है और सभी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं । सीता अग्रवाल एवं स्निग्धा योतिकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें