सोमवार, 2 नवंबर 2020

विश्व वात्सल्य मंच ने साधना इंस्टीट्यूट फॉर दी इंटेलेक्चुअली चैलेंज को दी खाद्य सामग्री

 

विश्व वात्सल्य मंच ने साधना इंस्टीट्यूट फॉर दी इंटेलेक्चुअली चैलेंज को दी खाद्य सामग्री

विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में साधना इंस्टिट्यूट फॉर दी इंटेलेक्चुअली चैलेंज्ड, प्लाट नं. 7/5, रोड नंबर 6, IDA नाचाराम, हैदराबाद, तेलंगाना को खाद्य सामग्री भेंट की गई। 

      विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यहां विकलांग बच्चों एवं बुजुर्गों की सेवा की जाती है। संपत देवी मुरारका के नेतृत्व में साधना इंस्टीट्यूट की सुरेखा रेड्डी (निदेशक) को 25000 की खाद्य सामग्री भेंट स्वरूप दी गई।  स्निग्धा योटिकर कर का विशेष योगदान रहा। इस संस्था में दिव्यांग 70 बच्चे और 25 बुजुर्ग रहते हैं।

    कार्यक्रम मैं सीता अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), एम. दीपिका एवं गीता अग्रवाल (कार्यकारी), रानी शर्मा, स्निग्धा, पद्मलता, जयालक्ष्मी का योगदान रहा। गीता अग्रवाल में धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें