शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

विश्व वात्सल्य मंच ने दी छात्रवृत्ति




















 


विश्व वात्सल्य मंच ने दी छात्रवृत्ति
 विश्व वात्सल्य मंचहैदराबादके तत्वावधान में वैलेरियन ग्रामर हाई स्कूलबोलारामजे. जे. नगर कॉलोनीसिकंदराबाद में  छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। 
     संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं मैं छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में एम.बी.आर. टैलेंट स्कूल, (लालबाजारकनजीगुड़ासिकंदराबाद),  ग्रेस सोशियल एंड  एजुकेशनल सोसायटी, (डिफेंस कॉलोनीसैनिकपुरी सिकंदराबाद) एवं वैलेरियन ग्रामर हाई स्कूल (बोलाराम जे.जे. नगर कॉलोनी सिकंदराबाद) में  छात्र-छात्राओं को मंच द्वारा छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
        इस अवसर पर अध्यक्ष संपत देवी मुरारका के नेतृत्व में स्कूल की हेड मास्टर अन्नपूर्णा जोसफ को छात्रवृत्ति से संबंधित चेक सौंपा गया।  हाई स्कूल के एम विक्टरअभिनयारत्नाएवं हर्षिता उपस्थित थें ।कार्यक्रम में संपत देवी मुरारका ने कहा शिक्षा सफल लोगों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के दौर में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सार्थक हो रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इसलिए विश्व वात्सल्य मंच आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। मंच की कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल एवं सभी सदस्याओं ने छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।  इस अवसर पर हर्षिता ने  सुमधुर स्वर में तेलुगु गीत प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में राजेश मुरारकारंजीता अग्रवालकमलेश अग्रवालमोना चौधरीएम. मधुरिमावन्दना अग्रवालसुधा डबरालसुमो पीकेप्रतिभाएम. दीपिकाएम. कृष्णा चैतन्यसीता अग्रवालसंपत देवी मुरारका का योगदान रहा। सीता अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें