शुक्रवार, 13 सितंबर 2019
संपत देवी मुरारका को “मदर टेरेसा स्मृति अवार्ड 2019” प्रदत्त
संपत देवी मुरारका को “मदर टेरेसा स्मृति अवार्ड 2019” प्रदत्त
तेलंगाना नागरिक परिषद एवं
सुधा पद्मिनी धर्मार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न मदर टेरेसा की 109 वीं जयंती के अवसर पर
"मदर टेरेसा स्मृति अवार्ड 2019", का आयोजन, सुंदरय्या विज्ञान केंद्र, बागलिंगमपल्ली
हैदराबाद, के सभागार में किया गया।
विश्व
वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश
मुरारका ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य अतिथि डॉ. के.रोसय्या (पूर्व
मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल चेन्नई), विशेष अतिथि डॉ. जे. गीता
रेड्डी (पूर्व पर्यटन मंत्री), सम्मानित अतिथि सुश्री ए. कांति वेस्लेइल
( क्रिश्चियन माइनॉरिटी फाइनेंस कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक), सुश्री रचना शर्मा (एनसीसी
ऑफिसर, आर्मी पब्लिक स्कूल, जम्मू छावनी, जम्मू-कश्मीर), मिस माधवी लता पसुपुलेटी
(तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज में अभिनेत्री), डॉ. राजनारायण मुदीराज, मेजर जय सुधा, सुश्री कोता कृष्णावेणी, (सामाजिक
कार्यकर्ता), कु.सुधा पद्मिनी (अध्यक्ष
एससीएफ), श्री आलम मेहदी (अध्यक्ष
अल्पसंख्यक सशक्तिकरण परिषद) एवं वेंकट रेड्डी (केनरा बैंक) मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मदर टेरेसा के चित्र के समक्ष मंचासीन अतिथियों के
कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सामाजिक कार्यो
में अग्रिणी भूमिका निभाने वाले समाज सेवियों को को भी पुरस्कृत किया गया | संपत देवी
मुरारका को उनकी सेवाओं के लिए "मदर टैरेसा स्मृति अवार्ड 2019" आंध्र प्रदेश के पूर्व
मुख्यमंत्री एवं तमिलनाडु के पूर्व गवर्नर डॉ. के.रोसैया एवं पूर्व पर्यटन मंत्री
डॉ जे गीता रेड्डी के कर कमलों द्वारा प्रदान
किया गया। जिसमें शाल, मुक्ता माला, स्मृति चिह्न शामिल है। धन्यवाद के साथ
कार्यक्रम का समापन हुआ|
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
विश्व वात्सल्य मंच ने दी छात्रवृत्ति - स्वतंत्र वार्ता समाचार कतरन
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
विश्व वात्सल्य मंच ने किया छात्रवृत्ति का वितरण - डेली हिन्दी मिलाप समाचार कतरन
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
विश्व वात्सल्य मंच ने दी छात्रवृत्ति
विश्व वात्सल्य मंच ने दी छात्रवृत्ति
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में
वैलेरियन ग्रामर हाई स्कूल, बोलाराम, जे. जे. नगर कॉलोनी, सिकंदराबाद में छात्रवृत्ति का
वितरण किया गया।
संस्था की
संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने प्रेस
विज्ञप्ति में बताया कि विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं मैं छात्रवृत्ति का
वितरण किया जा रहा है । इसी क्रम में एम.बी.आर. टैलेंट स्कूल, (लालबाजार, कनजीगुड़ा, सिकंदराबाद), ग्रेस सोशियल एंड एजुकेशनल सोसायटी, (डिफेंस कॉलोनी, सैनिकपुरी
सिकंदराबाद) एवं वैलेरियन ग्रामर हाई स्कूल (बोलाराम जे.जे. नगर कॉलोनी
सिकंदराबाद) में छात्र-छात्राओं को मंच द्वारा
छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
इस अवसर पर
अध्यक्ष संपत देवी मुरारका के नेतृत्व में स्कूल की हेड मास्टर अन्नपूर्णा जोसफ को
छात्रवृत्ति से संबंधित चेक सौंपा गया। हाई स्कूल के एम विक्टर, अभिनया, रत्ना, एवं हर्षिता उपस्थित थें ।कार्यक्रम में संपत देवी मुरारका ने कहा
शिक्षा सफल लोगों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज के दौर में
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा सार्थक हो रहा है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़
रही है। इसलिए विश्व वात्सल्य मंच आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रतिभावान छात्रों को
आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। मंच की कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल एवं सभी सदस्याओं ने छात्राओं को
आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर
हर्षिता ने सुमधुर स्वर में
तेलुगु गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजेश मुरारका, रंजीता अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मोना चौधरी, एम. मधुरिमा, वन्दना अग्रवाल, सुधा डबराल, सुमो पीके, प्रतिभा, एम. दीपिका, एम. कृष्णा चैतन्य, सीता अग्रवाल, संपत देवी मुरारका का योगदान रहा। सीता अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद
ज्ञापित किया।
प्रस्तुति : संपत देवी
मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
गुरुवार, 12 सितंबर 2019
विश्व वात्सल्य मंच ने सन्निहित सेंटर को कूलर एवं जरूरत की सामग्री दान की
विश्व वात्सल्य मंच ने सन्निहित सेंटर को कूलर एवं जरूरत की सामग्री दान की
विश्व वात्सल्य मंत्र, हैदराबाद, के तत्वावधान में ता. 9-4-2019 को सन्निहित सेंटर फॉर वूमेन एंड गर्ल चिल्ड्रन सोसायटी को कूलर एवं जरूरत सामान भेंट किये गये।
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों में बिस्किट केला भी वितरित किए गए । अवसर पर संपत देवी मुरारका, राजेश मुरारका, सीता अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), एम दीपिका (कार्यकारी सदस्य), जयालक्ष्मी, प्रतिभा भदोरिया, वनजा बाबू एवं अन्य उपस्थित रहे।
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
सदस्यता लें
संदेश (Atom)