संपत देवी मुरारका एवं गीता अग्रवाल को “विश्व हिन्दी
साहित्यारथी सम्मान 2018 कनाडा” एवं "ग्लोबल हिंदी साहित्य सम्मान" प्रदत्त
युनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
कनाडा, विश्व हिंदी संस्थान कल्चरल ऑर्गनाइजेशन कनाडा, विश्व हिंदी संस्थान कनाडा एवं
ग्लोबल हिंदी साहित्य शोध संस्थान भारत के संयुक्त तत्वावधान में कनाडा में पाँच
दिवसीय "प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सम्मेलन 2018" का आयोजन सेंचुरी गार्डंस रिक्रिएशन सेंटर रूम नंबर 1, वोडेन स्ट्रीट, ई ब्रेम्प्टन कनाडा में संपन्न हुआ। हिन्दी को विश्व भाषा बनाने हेतु एक
अंतरराष्ट्रीय प्रयास किया गया। इसकी अध्यक्षता भारत के पूर्व सांसद पद्मश्री
लक्ष्मीप्रसाद यार्लागड्डा ने की।
प्रेस विज्ञप्ति
में आगे बताते हुए विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्षा एवं वरिष्ठ ब्लोगर संपत
देवी मुरारका एवं कार्यकारी संयोजिका गीता अग्रवाल ने कहां की इस अवसर पर प्रथम
सत्र में मुख्य अतिथि भारत के प्रधान कौंसल दिनेश भाटिया जी कनाडा, विशिष्ट अतिथि के रुप में टोरंटो संसद के सदस्य दीपक ओबेरॉय, मुख्य आयोजक के
रूप में प्रोफेसर सरन घई कनाडा और बीज वक्ता के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
भाषा विभाग के अध्यक्ष एमानुएल मंचासीन हुए। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का
शुभारंभ हुआ।
संपत देवी
मुरारका कृत यात्रा क्रम प्रथम द्वितीय एवं तृतीय भाग का लोकार्पण माननीय दिनेश
भाटिया जी, माननीय यार्लागड्ढा जी,
प्रो.सरन घईजी, प्रोफ़ेसर विनोद
कुमार मिश्रा (महासचिव,
विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस), डॉ.साधना जोशी
कनाडा, डॉ देवेन्द्र मिश्र जी कनाडा,
धर्म प्रकाश दिल्ली, आचार्य संदीप
त्यागी कनाडा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। संपत देवी मुरारका ने “विश्व में हिंदी का
स्थान” विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया|
टोरंटो कनाडा में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सम्मेलन में विश्व हिंदी संस्थान कनाडा द्वारा संपत देवी मुरारका एवं गीता अग्रवाल को हिन्दी के
प्रति समर्पित सेवाओं के चलते हाल में ही उन्हें कनाडा में "विश्व हिंदी
साहित्यरथी सम्मान" से विभूषित किया गया। ग्लोबल हिंदी साहित्य शोध संस्थान
भारत द्वारा संपत देवी मुरारका एवं गीता अग्रवाल को "ग्लोबल हिंदी साहित्य
सम्मान" से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में दोनों को टोरंटो संसद के सदस्य
दीपक ऑबेराय ने सम्मानित किया|
इस सम्मेलन में अमेरिका से डॉ अनीता कपूर, डॉ
इंद्रजीत शर्मा, अंजू शर्मा,
फ्रांस से प्रो.सरस्वती जोशी, मॉरीशस से
प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा, कनाडा से साधना जोशी, विनोद गुप्ता, भारत से संपत
देवी मुरारका, गीता अग्रवाल एवं 27
सदस्यों की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन के
साथ कार्यक्रम का समापन हुआ|
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें