शनिवार, 17 मार्च 2018

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] भारत बने भारत अभियान । इसमें सबका हो योगदान। देश-विदेश की भारत-भाषा प्रेमी महिलाओं को नमन



 महिला दिवस पर वैश्विक हिंदी सम्मेलन की ओर से देश-विदेश की भारत-भाषा प्रेमी महिलाओं को नमन 
तथा सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ । 

भारत बने भारत अभियान । 
इसमें सबका हो योगदान।
आ. गुप्ता जी
आपके समूह से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साह पाकर अभियान की परिकल्पना संलग्न कर रही हूँ।  
कृपया सभी देखें।




इस अभियान के तहत हम इंदौर की सांसद और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री मती सुमित्रा महाजन एवं गाजियाबाद के सांसद एवं वर्तमान विदेश राज्य मंत्री, पूर्व थलसेनाध्यक्ष श्री वी. के सिंह को उनके संसदीय क्षेत्रों के नागरिकों के हस्ताक्षरित पत्र सौंप चुके हैं। अन्य क्षेत्रों में प्रयासरत हैं। तथापि अभियान की गति बढ़ाने के लिए अभी बहुत काम करना है।
 

इस अभियान में स्वैच्छिक सहभागी शताधिक शहरों/गांवों में यथासामर्थ्य तन,मन,धन लगाकर पत्र पर हस्ताक्छर करवा कर हैं।
घर-घर और मोबाइल पर ये चिपकू(स्टीकर्स) लगा कर हैं। शपथ दिला रहे हैं। समझा रहे हैं। भाषण दे रहे हैं।सहभागी बना रहे हैं। 

प्रधानमंत्रीजी को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप संलग्न है।
सामर्थ्य भर प्रयासरत हैं।
धन्यवाद

-विजयलक्ष्मी 
matrubhashahindi@gmail.com
भारत बने भारत अभियान ।
 
क्लिक करें
Watch and subscribe 
Bharat bane bharat you tube channel
 वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें