शनिवार, 17 मार्च 2018

टोरंटो, कनाडा में संपन्न होगा “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन, २०१८”।


टोरंटो, कनाडा में संपन्न होगा “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन, २०१८”। आप सादर आमंत्रित हैं। 
प्रतिभागिता हेतु आवेदन की अंतिम तिथि – २८ फ़रवरी, २०१८
विश्व हिंदी संस्थान कल्चरल आर्गेनाईज़ेशन, कनाडा तथा कुछ भारतीय व स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से २६ अप्रेल से ३० अप्रेल, २०१८ को टोरंटो, कनाडा में प्रथम “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्यिक सम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। इस हिंदी सम्मेलन में “हिंदी का वैश्विक परिदृश्य: विस्तार और संभावनायें” व अन्य संबंधित विषयों पर रिसर्च पेपर पढ़े जायेंगे वहीं “हिंदी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के मार्ग में चुनौतियां” विषय पर खुली चर्चा होगी जो संभवत: विश्व में पहली बार किसी हिंदी सम्मेलन में आयोजित की जायगी।
प्रयास किया जा रहा है कि भारत व अन्य देशों से आने वाले प्रतिभागियों के लिये सम्मेलन व भ्रमण का ऐसा सामंजस्य रहे कि उनके दोनों ही मंतव्य सही तौर पर पूरे हो सकें। 
इसके अतिरिक्त युवा वर्ग में हिंदी के प्रचार-प्रसार व रुझान पैदा करने के लिये एक ’निबंध प्रतियोगिता’ का भी आयोजन किया जा रहा है। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भेजे जायेंगे। 
यह सम्मेलन पूर्णत: स्ववित्तपोषित कार्यक्रम है | इस ५ दिवसीय सम्मेलन के आयोजन की समूची व्यवस्था विश्व हिंदी संस्थान व सहयोगी संस्थाएँ मिल-जुल कर करेंगी। इस सम्मेलन में हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, गायक, नृत्यकार, चित्रकार, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर्स, टेक्नोक्रेट्स आदि भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में पुस्तकों का लोकार्पण व  चित्र प्रदर्शनी की भी व्यवस्था है। यदि किसी प्रतिभागी को अपनी पुस्तक का लोकार्पण करवाना हैं या चित्रकार को चित्रॊं का प्रदर्शन करना है तो अपना नाम शीघ्रातिशीघ्र रजिस्टर करवायें।
विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा की कामना है कि अधिक से अधिक हिंदी प्रेमी इस आयोजन की सहभागिता करें और हिंदी के इस महायज्ञ में यथाशक्ति सहयोग करें। 
सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोगात्मक भूमिका का निर्वहन करने वाली सभी संस्थाओं के नाम सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को दिये जाने वाले सम्मान-पत्र में सहयोगी संस्थाओं के रूप में अंकित रहेगा।
सम्मेलन का कार्यक्रम: २८ अप्रैल, २०१८ – उद्घाटन व कवि सम्मेलन
 २९ अप्रैल, २०१८ – पेपर वाचन, ओपन फ़ोरम, सम्मान
आपकी संस्था के उत्साहवर्धक सहयोग के सहयोग पत्र की प्रतीक्षा में। 
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें - 
- प्रो. सरन घई, संस्थापक अध्यक्ष, विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा 
- 001-647-993-0330      internationalhindicanada@gmail.com
- प्रो. कामराज, असोसियेट प्रोफ़ेसर, कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय, कुरुक्षेत्र,                 +91-8708592400 kamrajsindhu.kuk@gmail.co

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] भारत बने भारत अभियान । इसमें सबका हो योगदान। देश-विदेश की भारत-भाषा प्रेमी महिलाओं को नमन



 महिला दिवस पर वैश्विक हिंदी सम्मेलन की ओर से देश-विदेश की भारत-भाषा प्रेमी महिलाओं को नमन 
तथा सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएँ । 

भारत बने भारत अभियान । 
इसमें सबका हो योगदान।
आ. गुप्ता जी
आपके समूह से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया से उत्साह पाकर अभियान की परिकल्पना संलग्न कर रही हूँ।  
कृपया सभी देखें।




इस अभियान के तहत हम इंदौर की सांसद और वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री मती सुमित्रा महाजन एवं गाजियाबाद के सांसद एवं वर्तमान विदेश राज्य मंत्री, पूर्व थलसेनाध्यक्ष श्री वी. के सिंह को उनके संसदीय क्षेत्रों के नागरिकों के हस्ताक्षरित पत्र सौंप चुके हैं। अन्य क्षेत्रों में प्रयासरत हैं। तथापि अभियान की गति बढ़ाने के लिए अभी बहुत काम करना है।
 

इस अभियान में स्वैच्छिक सहभागी शताधिक शहरों/गांवों में यथासामर्थ्य तन,मन,धन लगाकर पत्र पर हस्ताक्छर करवा कर हैं।
घर-घर और मोबाइल पर ये चिपकू(स्टीकर्स) लगा कर हैं। शपथ दिला रहे हैं। समझा रहे हैं। भाषण दे रहे हैं।सहभागी बना रहे हैं। 

प्रधानमंत्रीजी को लिखे जाने वाले पत्र का प्रारूप संलग्न है।
सामर्थ्य भर प्रयासरत हैं।
धन्यवाद

-विजयलक्ष्मी 
matrubhashahindi@gmail.com
भारत बने भारत अभियान ।
 
क्लिक करें
Watch and subscribe 
Bharat bane bharat you tube channel
 वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

-- 
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

Prayas 51, March 2018 Released - प्रो. सरन घई


प्रिय ‘प्रयास’ मित्रों,
हिंदी की अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका “प्रयास” का अंक 51 (March 2018) विश्व के कोटि-कोटि हिंदी प्रेमियों को समर्पित है। 
पत्रिका का यह अंक आप
 http://prayaspatrika.com/  या  http://prayaspatrika.com/prayas51/#/0   पर  क्लिक कर के अथवा एड्रेस बार में टाइप कर के पढ़ सकते हैं। 
पत्रिका को पढ़ने के लिये अक्षर बड़े-छोटे करने की सुविधा पेज पर बने zoom in  zoom out लैंस, माउस व्हील, तथा प्रत्येक पेज पर ऊपर या नीचे बने फ़ाइन एड्जस्टर के माध्यम से उपलब्ध है।
तो पढ़ जाइये 1 से 80 तक सभी पेज और बताइये कि हिंदी सेवा की भावना से ओत-प्रोत यह अंक आपको कैसा लगा? और हाँइस पोस्ट/मेल को अपने मित्रों को शेयर/फ़ार्वर्ड करना मत भूलियेगा। धन्यवाद।
प्रोसरन घईसंपादक “प्रयास

Dear ‘Prayas’ Friends,
Here comes the 51st issue (March 2018) of “Prayas – The Effort” - international Hindi-English e-monthly, dedicated to millions of Hindi lovers throughout the world. 
You can read “Prayas-The Effort” by clicking or typing the link on the address bar:  http://prayaspatrika.com/  or  http://prayaspatrika.com/prayas51/#/0
For convenient reading, increase/decrease the page and font size by using zoom in/zoom out lenses located at the page, with mouse wheel and with the fine adjuster also located on the page.
So, please read pages 1 to 80 of “Prayas” and do convey us your comments on this issue. Please do not forget to share/forward this post/e-mail to your friends. Thanks,

- Prof. Saran Ghai, Editor “Prayas”
 प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136


"अनुवाद : परंपरा और प्रयोग" (2017. नई दिल्ली : तक्षशिला) डॉ. गोपाल शर्मा


डॉ. गोपाल शर्मा यों तो हैदराबादवासी हैं, मगर डेढ़ दशक से अंग्रेज़ी, भाषाविज्ञान और अनुवाद के प्रोफेसर के रूप में देश-विदेश में विचरण करते पाए जाते हैं। वे हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में समान अधिकार और समान गति से लिखते हैं। इस अवधि में उनके इन दोनों भाषाओं में कम से कम 20 ग्रंथ तो आ ही गए हैं। "अनुवाद : परंपरा और प्रयोग" (2017. नई दिल्ली : तक्षशिला) हिंदी जगत को उनकी अत्यंत उत्कृष्ट देन है जिसे उन्होंने भाषाविज्ञान के अपने गुरु प्रो. दिलीप सिंह को सादर समर्पित किया। अनुवाद को एक विषय की तरह पढ़ने वाले हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य और अपरिहार्य ग्रंथ।

प्रस्तुति: डॉ. ऋषभदेवजी शर्मा 
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच 
murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मिडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो. : 9703982136

डॉ. जोराम यालाम नाबाम की औपन्यासिक कृति 'जंगली फूल' का लोकार्पण समारोह संपन्न


प्रोफेसर ए. मित्रा, कुलसचिव प्रोफेसर टोमो रीबा, प्रोफेसर ऋषभदेव शर्मा, प्रोफेसर वीरभारत तलवार,  'शव काटने वाला आदमी' के लेखक येशे दोरजी थोंग्ची, नाबाम अतुम, डॉ. एम. क्यू. खान, नाबाम विवेक और लोकार्पित आदिवासी उपन्यास 'जंगली फूल' की लेखिका डॉ. जोराम यालाम नाबाम।


23 फरवरी, 2018 को पौ फटे राजीव गांधी विश्वविद्यालय, दोईमुख, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश पहुँचा। दिल्ली से प्रोफेसर वीरभारत तलवार एक दिन पहले ही आ चुके थे। सो, दोपहर में डॉ. जोराम यालाम नाबाम की औपन्यासिक कृति 'जंगली फूल' का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। बहुत सफल आयोजन। अत्यंत विमर्षपूर्ण।

प्रस्तुति: डॉ. ऋषभदेवजी शर्मा 
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

गुरुवार, 15 मार्च 2018

श्रीमती संपत देवी मुरारका को भारतीय विद्या भवन न्यूजीलैंड द्वारा "साहित्य सद्भावना सम्मान" सम्मान और पुरस्कार प्रदत्त | ता.25 Dec. 2016




भारतीय विद्या भवन न्यूजीलैंड द्वारा श्रीमती संपत देवी मुरारका, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत को ऑकलैंड एवं हेमिल्टन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर हिंदी की सेवा करने के लिए "साहित्य सद्भावना सम्मान" सम्मान और पुरस्कार प्रदत्त |
प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

संपत देवी मुरारका को, GOPIO INTERNATIONAL PEACE & HARMONY AWARD प्रदत्त ता.25 Dec. 2016



GOPIO INTERNATIONAL PEACE & HARMONY AWARD
श्रीमती संपत देवी मुरारका हैदराबाद तेलंगाना भारत उनके नेतृत्व कौशल और हिंदी साहित्य की विश्वव्यापी गतिविधियों के समर्थन में रचनात्मक सहयोग देने तथा भारतीय संस्कृति के गौरवान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की अनुशंसा हेतु यह सम्मान पत्र शुभाकांक्षाओं सहित भेंट

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

राजेश मुरारका को, GOPIO INTERNATIONAL PEACE & HARMONY AWARD प्रदत्त. dt. 25 Dec. 2016



GOPIO INTERNATIONAL PEACE & HARMONY AWARD
श्री राजेश मुरारका हैदराबाद तेलंगाना भारत को उनके नेतृत्व कौशल और सामाजिक गतिविधियों के समर्थन में रचनात्मक सहयोग देने तथा भारतीय संस्कृति के गौरवान्वयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की अनुशंषा हेतु यह सम्मान पत्र शुभाकांक्षाओं सहित भेंट
Gopio 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

बुधवार, 14 मार्च 2018

प्राथमिक शिक्षा केवल भारतीय भाषाओं में होनी चाहिए: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ. नागपुर, 11 मार्च:


नागपुर, 11 मार्च: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को भारतीय भाषाओं का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को यह सही नीति बनानी चाहिए कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा या किसी अन्य स्थानीय भाषा में ही हो। इसके साथ ही अधिकारीयों की बैठक में भारतीय भाषाओं के समर्थन, संरक्षण और बढावा देने की जरूरत पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें यह भी कहा गया कि टेक्नोलॉजी और मेडिसिन के साथ-साथ अन्य सभी फैक्ल्टी की उच्च शिक्षा की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों के पास उनके स्थानीय भाषाओं का ऑप्शन होना चाहिए।
शिक्षा संबंधी सामग्री का माध्यम भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होनी चाहिए। आरएसएस ने नीट (NEET) और यूपीएससी (UPSC) परीक्षाओं के अब भारतीय भाषाओं में भी शुरू होने का स्वागत करते हुए कहा कि सभी अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी यह विकल्प उपलब्ध होना चाहिए।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में आरएसएस ने कहा कि देश में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा या अन्य स्थानीय भाषा में होनी चाहिए। इसके लिए अभिभावकों को भी अपना मन बनाना चाहिए और सरकार को इस संबंध में उचित नीतियां तथा जरूरी प्रावधान करने चाहिए।
आरएसएस ने यह भी कहा कि सभी सरकारी और न्यायिक कामों के लिए भी स्थानीय भाषाओं को भाव देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा अहमियत देने के बजाए भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। स्थानीय भाषाओं के प्रयोग में गिरावट पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कई भाषाएं और बोलियां विलुप्तप्राय हैं जबकि कई अन्य संकटग्रस्त हैं। आरएसएस ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों को सभी भाषाओं, बोलियों के संरक्षण और बढावे के लिए कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही आरएसएस ने यह भी कहा कि वह विभिन्न ज्ञान हासिल करने के लिए विश्व की अन्य भाषाएं सीखने भी जरुरी है। 

__._,_.___

Posted by: =?UTF-8?B?4KSq4KWN4KSw4KS14KWA4KSjIOCkleClgeCkruCkvuCksCBQcmF2ZWVu?= <cs.praveenjain@gmail.com
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

एमटीबी आर्ट्स कॉलेज, सूरत और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक सूरत, 10 मार्च,2018। द्विदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय आदिवासी साहित्य" विषय







सूरत, 10 मार्च,2018। एमटीबी आर्ट्स कॉलेज, सूरत और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के संयुक्त तत्वावधान में यहाँ द्विदिवसीय  अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी "भारतीय आदिवासी साहित्य" विषय पर आयोजित की गई। इसके प्रथम दिन उद्घाटन सत्र के उपरांत तीन विचार सत्र हुए और सायंकाल आदिवासी नृत्य और लोकगीतों का प्रस्तुतीकरण हुआ। अन्य गीतों के अतिरिक्त नाग देवता और बाघ देवता की पूजा करते हुए गाया जाने वाला लोकगीत जनजातीय महिलाओं ने अपने पारंपरिक रीति रिवाज के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर के कुछ चित्र:                                       https://photos.app.goo.gl/BufO8U15BGYh8Pzm2

प्रस्तुति:डॉ.ऋषभदेव जी शर्मा.
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

मंगलवार, 13 मार्च 2018

'कल्पतरु' के उद्घाटन. केंद्रीय हिंदी संस्थान, मैसूर में ता.9-3-2-18





प्रस्तुती: डॉ. ऋषभदेवजी शर्मा 
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136

'कल्पतरु' के उद्घाटन. केंद्रीय हिंदी संस्थान, मैसूर में


  केंद्रीय हिंदी संस्थान, मैसूर में दो-दिवसीय रचनात्मक लेखन कार्यशाला 'कल्पतरु' के उद्घाटन सत्र में डॉ. रामनिवास साहू, डॉ. बी. बालाजी और डॉ. ऋषभदेव शर्मा। 8.3.2018.

प्रस्तुति: डॉ. ऋषभदेवजी शर्मा 

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारका, विश्व वात्सल्य मंच
murarkasampatdevii@gmail.com  
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136