सोमवार, 6 जून 2016

विश्व वात्सल्य मंच की वार्षिक गोष्ठी क्राबी में संपन्न



 

 




 

 



 

 

विश्व वात्सल्य मंच की वार्षिक गोष्ठी क्राबी में संपन्न
विश्व वात्सल्य मंच हैदराबाद, के तत्वावधान में रविवार दि. 29 मई 2016 की शाम 4 बजे थाईलैंड में क्राबी स्थित ‘सेंटारा ग्रैन्ड बीच रिसॉर्ट एण्ड विल्लाज-आइलेंड’ के परिसर में मंच की वार्षिक गोष्ठी का आयोजन मदन देवी पोकरणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई |

मंच की अध्यक्षा संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर मदन देवी पोकरणा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि के रूप में विनोद अग्रवाल (एजीक्युटीव डायरेक्टर, मेधा सर्वो ड्राइव्स प्रा.लि., हैदराबाद), विशिष्ठ अतिथि के रूप में भीकमचंद पोकरणा (महावीर हॉस्पिटल के सहमंत्री, हैदराबाद) एवं संपत देवी मुरारका (अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद) मंचासीन हुए | संपत द्रवी मुरारका ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | श्रीमती मुरारका ने भीकमचंद पोकरणा, विनोद अग्रवाल का संक्षिप्त परिचय उपस्थित सभा को दिया | अपने संबोधन में सभी ने मंच के उज्जवल भविष्य हेतु अपने-अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत किये |

‘ब्लॉगर परिकल्पना’ द्वारा जनवरी माह में संपत देवी मुरारका को “सर्वोच्च शार्क शिखर पुरस्कार” से सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में मदन देवी पोकरणा ने शॉल एवं मोती माला से उनका अभिनंदन किया | अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका गीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल, आनिया अग्रवाल, एवं रिसॉर्ट के स्थानीय लोग उपस्थित थे | राजेश मुरारका ने कार्यक्रम का संचालन किया | गीता अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी संपन्न हुई |
संपत देवी मुरारका
अध्यक्षा, विश्व वात्सल्य मंच
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें