मंगलवार, 26 अगस्त 2014

वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014

वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014  
  Vaishwik Hindi Sammelan- 2014 
( हिंदी तथा भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार का मंच )
ए- 104, चंद्रेश हाइट्स, जैसल पार्क, भायंदर (पूर्व), मुंबई- 401105
आयोजन वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तानी प्रचार सभा
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्रम सं- वैहिस/2014/ प्रेस विज्ञप्ति - 1दिनांक – 18/8/2014

प्रकाशनार्थ
10 सितंबर- 2014 कोमुंबई में ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन- 2014’ का आयोजन ।

हिंदी तथा भारतीय भाषाओं  के प्रयोग व प्रसार के कार्य को आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार - विमर्श करने की दृष्टि से तथा राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर हिंदी के प्रयोग व प्रसार से जुड़े शिक्षा, साहित्य, मीडिया, सिनेमा, व्यवसाय आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को परस्पर जोड़करहिंदीतथा भारतीय भाषाओं के हिंदी प्रसार के अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य सेदिनांक10 सितंबर- 2014 कोमुंबई में एक दिवसीय ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन- 2014 का आयोजनकूपर अस्पताल के निकट सर सोराबजी पोचखानावाला बैंकर प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार,विले-पारले पश्चिम किया जा रहा है ।सम्मेलन का आयोजन ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ संस्था द्वारा, महात्मा गाँधी द्वारा 1942 में स्थापित ‘ हिंदुस्तानी प्रचार सभा’ के साथ, सैंट्रळ बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
                सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी से जुड़े प्रमुख लोग व हिंदी व भारतीय भाषाओं के के प्रयोग व प्रसार के क्षेत्र में सक्रिय अभियान में लगे देश के कई जानेमाने कार्यकर्ताओं का योगदान प्राप्त होगा। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रयोग से जुड़े हिंदी के प्रयोग व प्रसार के साथ-साथ विश्व में हिंदी प्रसार तथा ’भारतीय भाषाओं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी ‘ पर भी चर्चा होगी।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहींहै लेकिन प्रतिभागियों को अपने आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।      सम्मेलन में संस्थाओं तथा कार्यालयों की गृह पत्रिकाओं की ई-प्रदर्शिनी भी प्रस्तुत की जाएगी। सम्मेलन के संबंध मेंसहभागिता के इच्छुक09869374603 तथा 09821285194पर याई-मेलvaishwikhindisammelan@gmail.comपर संपर्क करे सकते हैं।


विचार बिंदु (थीम) –प्रयास प्रयुक्ति - प्रगति
 कार्यक्रम
दिनांक 10 सितंबर 2014
सम्मेलन का समय   :   प्रात: 09 बजे से 9.30 पंजीकरण
प्रात: 09.30 से 9.45 स्थान ग्रहण
                   प्रात: 09.45 बजे से 5.30 विभिन्न सत्र
सत्र – 1
सत्र- 10 बजे से 11.15 बजे तक
उद्घाटन व सम्मान
मुख्य व प्रमुख अतिथियों का संबोधन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवा , भाषा - प्रौद्योगिकी व
 हिंदी सक्रिय सेवा सम्मानव अभिनंदन कार्यक्रम

सत्र – 2 - 11.15 से 12.30 बजे तक
भाषा- प्रौद्योगिकी व जन सूचना की भाषा पर विचार मंथन
सत्र – 3 - 12.15 से 1.30 बजे तक
शिक्षा व रोजगार में हिंदी पर विचार मंथन
1.30 से 2.30 तक भोजनावकाश
सत्र – 4 - 2.30 से 3.30 बजे तक
मीडिया व मनोरंजन जगत में भाषा पर विचार मंथन
सत्र – 5 - 3.30 से 4.30 बजे तक
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का प्रसार पर विचार मंथन
सत्र – 6 - 04.30 से 5.30 बजे तक
खुली चर्चा एवं समापन सत्र
भवदीय
                                                                              
डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’
अध्यक्ष
(‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’आयोजन समिति)

संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

murarkasampatdevi@gmail.com

बुधवार, 20 अगस्त 2014

कादम्बिनी क्लब ने की गोष्ठी


संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कादम्बिनी क्लब की गोष्ठी व पुष्पक कोकार्पण संपन्न





कादम्बिनी क्लब की गोष्ठी व पुष्पक कोकार्पण संपन्न

कादम्बिनी क्लब हैदराबाद के तत्वावधान में रविवार दि.17 अगस्त को हिंदी प्रचार सभा नामपल्ली परिसर में क्लब की 264वीं मासिक गोष्ठी एवं क्लब प्रकाशन पुष्पक -26 का लोकार्पण संपन्न हुआ |
     क्लब अध्यक्ष डॉ.अहिल्या मिश्र एवं कार्यकारी संयोजिका मीना मूथा ने प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया कि इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ.ऋषभदेव शर्मा विभागाध्यक्ष, उच्च शिक्षा शोध संस्थान, द.भा.हि.प्र. सभा, हैदराबाद ने की | डॉ.एस कृष्णबाबू विशाखापट्टनम से पधारे साहित्यकार एवं प्रो.वरदराज सुरेश कुमार अंग्रेजी विभागाध्यक्ष उस्मानिया विश्वविद्यालय क्रमश: मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि के रूप में तथा डॉ.मदन देवी पोकरणा, डॉ.अहिल्या मिश्र मंचासीन हुए | ज्योति नारायण ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की | मीना मूथा ने उपस्थित सभा का स्वागत किया | डॉ.मिश्र ने मंचासीन अतिथियों का परिचय तथा क्लब की संक्षिप्त जानकारी रखीं |
      डॉ.मदन देवी पोकरणा ने पुष्पक-26 की जानकारी देते हुए कहा कि 104 पृष्ठ की इस पत्रिका में स्थानीय रचनाकारों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकारों का समावेश दिखाई पड़ता है | लघुकथा, कहानी, लेख, समीक्षा, संस्मरण, गीत, कविता, गजल, मुक्तक, हायकू, निबंध, दिहे, हास्यव्यंग, अध्यात्म, क्लब रिपोर्ट, विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियाँ आदि का समावेश से पत्रिका निश्चित ही पठनीय-संग्रहनीय बनी है | संपादकीय हमेशा की तरह विचारों को चालना प्रदान करता है | पत्रिका को साधुवाद | तत्पश्चात तालियों की गूंज में डॉ.ऋषभदेव शर्मा के करकमलों से पुष्पक-26 का लोकार्पण हुआ | डॉ. शर्मा ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि पुष्पक अब चुनिंदा सामग्री एवं प्रकाशन में निरंतरता के कारण स्तरीय पत्रिका में गिनी जा रही है | संभव हो तो रचनाकार जिस प्रदेश में शहर में रहता है वहां की संस्कृति से पाठकों को परिचित कराएं | संपादन मंडल को बधाई | क्लब की ओर से डॉ.कृष्णबाबू का शाल-माला से सम्मान किया गया | उन्होंने विविध शहरों में भ्रमण के दौरान उन्हें हिंदी के आये रोचक अनुभवों को सुनाते हुए कहा कि हैदराबाद शहर में जैसा साहित्यिक वातावरण है वैसा विशाखापट्टनम में नहीं है | नाट्य विधा में लेखन हो और उसका मंचन करे जिससे कि संदेश को प्रेषित किया जा सके | प्रो.सुरेश कुमार ने पुरानी यादों को सुनाते हुए कहा कि उस समय हिंदी में बोलने पर डांट पड़ती थी, आज जो भी हिंदी बोल रहा हूँ शायद और बेहतर हिंदी बोल पाता | प्रथम सत्र का संचालन मीना मूथा ने किया| |
     द्वितीय सत्र में भंवरलाल उपाध्याय के संचालन में कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ | इसमें भावना पुरोहित, संपत देवी मुरारका, एल रंजना, दर्शन सिंह, प्रमोदकुमार पयासी, विनीता शर्मा, पवित्रा अग्रवाल, डॉ.रमा द्विवेदी, आशीष नैथानी, डॉ.सीता मिश्र, ज्योति नारायण, गुरुदयाल अग्रवाल, विजय विशाल, संतोष कुमार ‘रजा’, सुनील गौड़, सरिता सुराणा जैन, डॉ.अहिल्या मिश्र, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, वरदराज सुनील कुमार, मीना मूथा ने काव्य पाठ किया | डॉ.ऋषभदेव ने अध्यक्षीय काव्यपाठ किया | डॉ.देवेन्द्र शर्मा, प्रवीण, रमेश तिवारी, सूरजप्रसाद सोनी, पल्लव पांडे, उत्तेज कुमार आदि की भी उपस्थिति रही | डॉ.रमा ने क्लब सदस्यों को उनके जन्म-विवाह दिन की बधाई दी | मीना मूथा के आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

गुरुवार, 14 अगस्त 2014

'कमला गोइन्का फाउण्डेशन' द्वारा "गद्य व्यंग्य संगोष्ठी" के संग पुरस्कार समारोह




माननीय महोदय / महोदया,
                                 
सादर / सप्रेम नमस्कार!

आपको यह सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि 'कमला गोइन्का फाउण्डेशन' ने शनिवार दिनांक 30 अगस्त 2014 के दिन दोपहर 2:30 बजे से 'मुंबई विश्वविद्यालय - दीक्षांत सभागृह' ओवल मैदान के सामने, फोर्ट, मुंबई में "गद्य व्यंग्य संगोष्ठी" के संग पुरस्कार समारोह समायोजित किया है, जिसमें हिन्दी के जाने-माने साहित्यकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
इस इ-मेल के संग निमंत्रण-पत्र अटैच कर रहे हैं। कृपया, दिन तारीख व समय नोट करें और समारोह में उपस्थित होकर साहित्यकारों का मान सम्मान बढ़ायें।

बहुत-बहुत धन्यवाद सहित,


सप्रेम
कमलेश यादव
(
कार्यकारी, कमला गोइन्का फाउण्डेशन)



संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद