सोमवार, 7 अप्रैल 2014

शिवकुमार राजौरिया का ‘कथा कथन’ आयोजित



शिवकुमार राजौरिया का
कथा कथनआयोजित
हैदरबाद, 3 अप्रैल 2014 (प्रेस विज्ञप्ति).
साहित्य-संस्कृति मंच साहित्य मंथनके तत्वावधान में खैरताबाद स्थित दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के कक्ष में प्रो. ऋषभ देव शर्मा की अध्यक्षता में कथा कथनकार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके अंतर्गत युवा कथाकार डॉ. शिवकुमार राजौरिया ने अपनी दो कहानियों बूढ़ी हड्डियाँऔर श्यामाका वाचन किया. विशेषज्ञों के रूप में उपस्थित समीक्षक प्रो. एम. वेंकटेश्वर, डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा, कहानीकार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल तथा पवित्रा अग्रवाल ने दोनों कहानियों के कथ्य, रूप और भाषा पर समीक्षात्मक टिप्पणियाँ करते हुए लेखक के सामाजिक सरोकार और पारिवारिक संस्था के प्रति चिंता की प्रशंसा की और उन्हें मार्मिक प्रसंगों के पल्लवन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया.
प्रस्तुति : डॉ. गुर्रमकोंडा नीरजा
सह-संपादक स्रवंति
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा
खैरताबाद, हैदराबाद 500 004

संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें