"हिन्दी की लघु व मंझौली पत्रिकाओं पर संगोष्ठी संपन्न"
हिन्दी पत्रकार संघ, रचनात्मक साहित्यिक एवं शैक्षणिक परिषद् एवं हिन्दी प्रचार
सभा हैदराबाद के संयुक्त तत्त्वावधान में राजमोहल्ला स्थित पं. नरेंद्र भवन के
सभागार में लघु एवं मंझौली पत्र-पत्रिकाओं पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया|
यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर हिन्दी जगत के विद्वान
एवं अनुभवी पत्रकारों ने राष्ट्रभाषा/ राजभाषा हिन्दी की लघु-मंझौली पत्रिकाओं के
सन्दर्भ में विचार व्यक्त किया तथा चुनिन्दा वरिष्ठ व नवोदित हिन्दी पत्रकारों का
जनजागृत सेवा सदभावना पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मान भी किया गया|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित "स्वतंत्र वार्ता" के सम्पादक
डॉ. राधेश्याम शुक्ल, स्वागताध्क्ष लक्ष्मीनिवास शर्मा (सचिव, हिन्दी महाविद्यालय
शिक्षा समिति), समारोह के अध्यक्ष विट्ठल राव आर्य (संपादक,मासिक 'आर्य जीवन'
व अध्यक्ष, आं. प्र. आर्य प्रतिनिधी सभा) एवं संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. ऋषभदेव शर्मा
(आचार्य, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान-दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा), तिरुमलगिरी
सुरेंदर (आं. प्र. हिन्दी अकादमी के चेयरमैन), एम. प्रभुजी (हिन्दी प्रचार सभा के
प्रधान मंत्री) मंचासीन हुए| सभी ने अपने विचार व्यक्त किये| पत्रकार एच. विद्यारण्य
ने संगोष्ठी का पर्यवेक्षण किया|
गोष्ठी में 'हिन्दी पत्रकारिता और मेरे अनुभव: वर्तमान परिवेश में' विषय पर डॉ.
अहिल्या मिश्र (सहायक संपादक, विवरण पत्रिका एवं पुष्पक), डॉ. एफ. एम. सलीम,
समीक्षक भगवानदास जोपट, नीरज कुमार (दक्षिण समाचार), डॉ. राम मनोहर राव,
जे. गंगाधर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये|
इस दौरान नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों से संबद्ध कार्यालयों द्वारा प्रका-
शित होने वाली गृह पत्रिकाओं पर भी चर्चा संगोष्ठी संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता एन.
एम. डी. सी. के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) विजय कुमार ने की| इस चर्चा संगोष्ठी में
स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. विष्णु भगवान शर्मा, पंजाब
नॅशनल बैंक के प्रबंधक (रा. भा) बृहस्पति शर्मा, होमनिधि शर्मा (रा. भा. अधिकारी, बी.
डी.एल.) आदि ने भाग लिया|
समापन एवं सम्मान समारोह में प्रेस अकादमी ऑफ आंध्र प्रदेश के चेयरमैन तिरु-
मलगिरी सुरेंदर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे| हिन्दी प्रचार सभा के प्रधान मंत्री
मदनूरे प्रभू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की| इस अवसर पर बतौर विशेष अतिथि उपस्थित
किशनलाल, जी. डागा,शिवराज सोनी, डॉ.बजरंग राव बांगरे आदि ने अपने विचार व्यक्त
किये|
समापन सत्र में पत्रकारों में पत्रकारिता पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र वितरित किये गए|
संगोष्ठी के प्रधान संयोजक डॉ. हरिश्चंद्र विद्यार्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया| संगोष्ठी की
सफलता में देवप्रकाश लाहोटी सावन, भगतराम, रिद्धीश जागीरदार, जितेन्द्र प्रकाश, विजेंद्र
प्रकाश आदि का योगदान रहा|
पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र ग्रहीताओं में लक्ष्मीनिवास शर्मा, ऋषभदेव शर्मा, एच. विद्यारण्य,
डॉ. अहिल्या मिश्र, नीरज कुमार, भगवानदास जोपट, जे. गंगाधर, विजय कुमार, श्रीमती अनुभा
सिंह, भगतराम गंगाराम, बृहस्पति शर्मा, डॉ.विष्णु भगवान शर्मा, किशनलाल डागा, मदनूरे प्रभु,
तिरुमलगिरी सुरेंदर, विट्ठलराव आर्य आदि के नाम शामिल है|
इस अवसर पर नगरद्वय के कई साहित्यकार व प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे|
समाचार प्रेषित,
संपत देवी मुरारका
बढिया चित्र एवं रिपोरार्ज के लिए आभार।
जवाब देंहटाएंरिपोर्ताज
जवाब देंहटाएंdhanyavad.
जवाब देंहटाएं