गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] नव वर्ष पर 'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' पर साहित्य-सरिता का शुभारंभ। प्रथम पुष्प में वरिष्ठ कवि सुधाकर मिश्र की कविता व संक्षिप्त परिचय। झिलमिल में नववर्ष

 

साहित्य सरिता - Copy.png

नव वर्ष पर साहित्य-सरिता की शुभारंभ
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' पिछले आठ वर्षों से हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत है। भाषा और साहित्य के बीच एक सेतु स्थापित करने के उद्देश्य से 'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' के इस मंच पर नव वर्ष - 2021 से 'साहित्य-सरिता' का शुभारंभ किया जा रहा है। 'साहित्य - सरिता' के अंतर्गत देश-विदेश के चुनिंदा साहित्यकारों की किसी एक छोटी रचना की प्रस्तुति के साथ-साथ लेखक कवि आदि का चित्र तथा संक्षिप्त परिचय भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस कड़ी के प्रथम पुष्प के रूप में वरिष्ठ कवि गुरुवर सुधाकर मिश्र जी की कविता व संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया जा रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

डॉ. सुधाकर मिश्र.jpeg
  डॉ. सुधाकर मिश्र  
डॉ. सुधाकर मिश्र  हिंदी के एक ख्यातिलब्ध साहित्यकार हैं। अब तक आप की बारह काव्य कृतियां और दो आलोचना ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैैं। उत्कृष्ट साहित्य-सृजन के लिए आपको राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। भाव एवं विचार, यथार्थ तथा कल्पना के स्पृहणीय मिश्रण के कारण आप की रचनाएं बहुत आकर्षक हो गई हैं। समाज तथा संस्कृति के गरिमामय चित्रण ने उन्हें हर दृष्टि से उपादेय बना दिया है। छंदबद्धता के कारण इनकी रचनाओं में प्रवाह तथा हृदयस्पर्शिता आ गयी है। मानव प्रेम तथा राष्ट्रीयता ने इनकी कविताओं को पाठकों को प्रभावित करने में सक्षम बना दिया है। 

कविता

अपने परिश्रम की कमाई पर गर्व कर लेना
बाप दादा की कमाई पर गर्व मत करना।
गर्व उस  हाथ पर करना जो दिया करता है
कभी फैले हुए हाथों पर गर्व मत करना।।

लगाये बाग के फूलों पर गर्व करना,पर
उगाये राह के शूलों पर गर्व मत करना।
कड़े संघर्ष के घावों पर गर्व कर लेना
फूल को रौंदते पांवों पर गर्व मत  करना।

गर्व करना किसी गिरते को बचा लेने पर
किसी बचे को गिराने पर गर्व मत करना।
गर्व करना सदा आशीष की दिलेरी पर
दिये शापों की कुबेरी पर गर्व मत करना।

गर्व करना तो पक्षियों को बसेरा देकर
बसे पक्षी को उड़ाने पर गर्व मत करना।
गर्व करना किसी भूखे को खिला कर रोटी
रोटियां छीन  कर भूखों की गर्व मत करना।

-- डॉ सुधाकर मिश्र
-----------------------------------------------

3 झिलमिल.jpg
अपनी भाषाओं को अपनाएँ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
वैश्विक हिंदी सम्मेलन

नव वर्ष !

तुमको आना था, तो आ गए,

इसमें क्या है हर्ष !

 

पिछले वर्ष आए थे,

तब क्या किया?

जो अब करोगे,

क्या पाया हमने,

पाकर तुम्हारा स्पर्श !

तुमको आना था, तो आ गए !

 क्या है इसमें हर्ष !

 

 नव वर्ष

पहले जब तुम आए थे !

तब भी मनाया था जश्न,

कितनी ही पाली थी उम्मीदें,

प्रकट किया था हर्ष,

तब कितना गम दिया,

अब क्या दोगे ?

तब भी था संघर्ष,

अब भी है संघर्ष !

नव वर्ष

तुमको आना था, तो आ गए !

क्या है इसमें हर्ष !

 

 नव वर्ष

तुम तो हो ही नहीं,

तुम कभी थे भी नहीं,

काल-चक्र की कल्पना से जन्मे हो,

मात्र हमारी संवेदना के सपने हो

जब तुम हो ही नहीं,

तो किसीका क्या करोगे,

तुमसे नहीं, खुद से ही होगा

अपना उत्कर्ष या अपकर्ष

नव वर्ष

तुमको आना था, तो आ गए,

क्या है इसमें हर्ष !

 

नव वर्ष

सबका अवसान, अनिश्चित दिन ,

पर तुम्हारा तो निश्चित है दिन,

हर कल, कल हो जाएगा,

जाओगे तुम हर दिन, गिन-गिन

हर शख्स समय का मीत है,

जैसे ही आया इक्कीस

बीस को सबने भुला दिया,

कल तक जो बीस के संग थे,

जाते ही धत्ता बता दिया,

मतलब की ये दुनिया.

कभी अर्श, तो कभी है फर्श,

नव वर्ष

तुमको आना था, तुम आ ही गए ,

आशा है इस बार, बरसाओगे हर्ष !


डॉ. एम. एल.  गुप्ता 'आदित्य'




वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई

--
वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

विश्व वात्सल्य मंच ने किया छात्रवृति का वितरण - माई झुंझुनूं डॉट कॉम, झुंझुंन राजस्थान - समाचार कतरन


 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

एक कोष की पहली कोशिश, उच्च शिक्षा का आधार बने भारतीय भाषाएँ, हिंदी विवि के साथ होता रहा 'छल' जहाँ भी होंगे, दुखी होंगे अटल - समाचार कतरनें



 निर्मलकमार पाटोदी, इंदौर गुरुवार २४, दिसंबर २०२०


 प्रेषक : निर्मल कुमार पाटोदी,इंदौर

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

कादम्बिनी क्लब की 341 वीं गोष्ठी सम्पन्न - डेली हिन्दी मिलाप, स्वतंत्र वार्ता एवं शुभ - लाभ - समाचार कतरन




प्रस्तुति: प्रवीण प्रणव 

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136

मृदुला सिन्हा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित - डेली हिन्दी मिलाप एवं स्वतंत्र वार्ता - समाचार कतरन




प्रस्तुति: डॉ.अहिल्या मिश्र जी.
प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136

[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] Fwd: राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा धारा 3(3) का लगातार उल्लंघन करने के विरुद्ध लोक शिकायत

 


[वैश्विक हिंदी सम्मेलन ] Fwd: राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा धारा 3(3) का लगातार उल्लंघन करने के विरुद्ध लोक शिकायत

महामहिम कार्यालय से  संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन का अनुरोध।

महोदय,
राष्ट्रपति सचिवालय से हिन्दी में प्रेस विज्ञप्तियाँ जारी नहीं की जा रही हैं और न ही वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रहीं हैं।  राष्ट्रपति सचिवालय में धारा 3(3) का उल्लंघन भी हमेशा किया जाता है।

1) 19 अगस्त 2020 को सचिवालय द्वारा अंतिम बार हिन्दी में "भारत के राष्ट्रपति ने डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की" शीर्षक से  विज्ञप्ति वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। उसके बाद से 4 महीनों से एक भी विज्ञप्ति हिन्दी में अपलोड नहीं की गई है। 

2) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा कभी भी हिन्दी विज्ञप्तियाँ पत्र सूचना कार्यालय को नहीं भेजी जाती हैं, हिन्दी में जारी विज्ञप्तियाँ अंग्रेजी की मूल विज्ञप्ति के साथ ही पत्र सूचना कार्यालय को भेजने का निर्देश दें। प्रमाण के लिए पत्र सूचना कार्यालय का पत्र संलग्न है। पत्र-सूचना कार्यालय (“पसूका”) ने सूचना का अधिकार अधिनियम के अधीन  6 मई 2013 को लगाये गए आवेदन के उत्तर में बताया था कि गृह मंत्रालय का मासिक रिपोर्ट कार्ड एवं संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम के अलावा अन्य किसी भी सरकारी विभाग /आयोग/मंत्रालय/कार्यालय से हिन्दी में विज्ञप्ति नहीं आती है. केवल अंग्रेजी में विज्ञप्तियाँ उनके पास आती हैं. यहाँ तक की प्रधानमंत्री कार्यालय, लोकसभा सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से भी विज्ञप्तियाँ हिंदी में जारी नहीं की जाती हैं। नवीनतम् पत्र 9 नवंबर 2020 (संलग्न) के माध्यम से पत्र सूचना कार्यालय ने बताया है कि 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 की अवधि में उसे 4554 प्रेस विज्ञप्तियाँ केवल अंग्रेजी भाषा में प्राप्त हुई.

3) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा सभी निविदाएँ केवल अंग्रेजी में जारी की जाती हैं, यह उल्लंघन लगातार जारी है।  प्रमाण के लिए राष्ट्रपति सचिवालय का पत्र संलग्न है।

4) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा सभी भर्ती सूचनाएँ केवल अंग्रेजी में जारी की जाती हैं, यह उल्लंघन लगातार जारी है। प्रमाण के लिए राष्ट्रपति सचिवालय का पत्र संलग्न है।

5) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा राजभाषा नियमावली के नियम 11 का उल्लंघन भी किया जाता है, अधिकारियों की रबर मुहरें, पत्रशीर्ष, शिलापट, बैनर आदि केवल अंग्रेजी में तैयार करवाए जाते हैं, यह उल्लंघन लगातार जारी है। प्रमाण के लिए राष्ट्रपति सचिवालय का पत्र संलग्न है।

भवदीय 

प्रवीण कुमार जैन 

सी-32, स्नेहबंधन सोसाइटी, भूखंड-3, प्रभाग-16 अ, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३भारत 

अणुडाक | Email: प्रवीणजैन@डाटामेल.भारत | cs.praveenjain@gmail.com 


वैश्विक हिंदी सम्मेलन की वैबसाइट -www.vhindi.in
'वैश्विक हिंदी सम्मेलन' फेसबुक समूह का पता-https://www.facebook.com/groups/mumbaihindisammelan/
संपर्क - vaishwikhindisammelan@gmail.com

प्रस्तुत कर्ता : संपत देवी मुरारकाविश्व वात्सल्य मंच

murarkasampatdevii@gmail.com  

लेखिका यात्रा विवरण

मीडिया प्रभारी

हैदराबाद

मो.: 09703982136

विश्व वात्सल्य मंच ने भेंट की खाद्य सामग्री - स्वतंत्र वार्ता - समाचार कतरन


प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

. मो.नं.09703982136. 

विश्व वात्सल्य मंच ने अनाथालय को भेंट की खाद्य सामग्री - डेली हिन्दी मिलाप - समाचार कतरन


 

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

विश्व वात्सल्य मंच ने भेंट की खाद्य सामग्री

 













विश्व वात्सल्य मंच ने भेंट की खाद्य सामग्री

विश्व वात्सल्य मंच हैदराबाद के तत्वावधान में लहरी वृद्धाश्रम एवं बच्चों का अनाथालय, अरुणोदय अनाथालय व ऑटिज्म आश्रम में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

     आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में विश्व वात्सल्य मंच की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने बताया कि विबिन्न वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है| इसी क्रम में लहरी वृद्धाश्रम H.No. 6-77/76, नल्ला नरसिम्हा कॉलेज के समीप, चौधरीगुडा, घटकेसर, जिला मेडचल, पिनकोड 500088. संचालिका राधिका, में 25000 की, अरुणोदय ट्रस्ट (अनाथालय} 1-4/7, रोड नं.२ Ex – सर्विसमेन कोलोनी, बालाजी नगर, यापराल के नजदीक, हौंडा शोरुम के पीछे, सिकंदराबाद. संचालक वेंकट राव, में ₹7700 की खाद्य सामग्री एवं तेल आदि भेंट किया गया।  और ऑटिज्म आश्रम में संचालक कुंद्रा जी को 10000 का चेक भेंट किया गया|  इस अवसर पर उपाध्यक्ष एम.दीपिका, कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, जनसंपर्क प्रमुख स्निग्धा योतिकर, सह सचिव गीता अग्रवाल, राजेश मुरारका, सह कोषाध्यक्ष प्रतिभा, कार्यकारी माधवी पल्ले, एवं वेंकट रेड्डी का योगदान रहा। सीता अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रस्तुति : संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)

email: murarkasampatdevii@gmail.com

 लेखिका यात्रा विवरण,

 मीडिया प्रभारी,

 हैदराबाद.

मो.नं.09703982136.