विश्व वात्सल्य मंच का गरबा-डांडिया कार्यक्रम संपन्न
विश्व वात्सल्य मंच हैदराबाद के तत्वावधान में सैनिकपुरी स्थित कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल के निवास में नवरात्रि उत्सव हेतु गरबा-डांडिया कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गरबा डांडिया का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का आनंद सभी ने लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीता अग्रवाल, गीता अग्रवाल, कमलपंत, सिरीशा, शिल्पा, आशा, अंजू, शकुन, रचना, सुचिता, वन्दना, चित्रा, दीपिका, बिंदु, प्रतिभा, किरण अरोड़ा, कविता अरोड़ा, सरला अग्रवाल, आशा कौशिक, वन्दना अग्रवाल, सुचिता अग्रवाल व अन्य ने सहयोग प्रदान किया।रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया। सीता अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सुंदर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136