विश्व वात्सल्य
मंच ने किया छाछ वितरण
विश्व वात्सल्य मंच, हैदराबाद, के तत्वावधान में गांधी
अस्पताल मुशीराबाद में 1000 छाछ के पैकेट का वितरण किया गया।
संस्था की
संस्थापक अध्यक्ष संपत देवी मुरारका एवं प्रधान सचिव राजेश मुरारका ने यहां जारी
प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर अस्पताल में शीतल छाछ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सीता अग्रवाल, दीपक साद, दीपिका,
मधुरिमा, रंजीता अग्रवाल, सुधा डबराल, मोना चौधरी,
अरुणा, मोना देसाई, वन्दना अग्रवाल,
जया लक्ष्मी, स्मिता गुप्ता एवं रेड्डी का सहयोग रहा। सीता
अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रस्तुति
: संपत देवी मुरारका (विश्व वात्सल्य मंच)
email: murarkasampatdevii@gmail.com
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद
मो.: 09703982136