मंगलवार, 26 अगस्त 2014

वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014

वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014  
  Vaishwik Hindi Sammelan- 2014 
( हिंदी तथा भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार का मंच )
ए- 104, चंद्रेश हाइट्स, जैसल पार्क, भायंदर (पूर्व), मुंबई- 401105
आयोजन वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुंबई, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तानी प्रचार सभा
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्रम सं- वैहिस/2014/ प्रेस विज्ञप्ति - 1दिनांक – 18/8/2014

प्रकाशनार्थ
10 सितंबर- 2014 कोमुंबई में ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन- 2014’ का आयोजन ।

हिंदी तथा भारतीय भाषाओं  के प्रयोग व प्रसार के कार्य को आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार - विमर्श करने की दृष्टि से तथा राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर हिंदी के प्रयोग व प्रसार से जुड़े शिक्षा, साहित्य, मीडिया, सिनेमा, व्यवसाय आदि विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को परस्पर जोड़करहिंदीतथा भारतीय भाषाओं के हिंदी प्रसार के अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य सेदिनांक10 सितंबर- 2014 कोमुंबई में एक दिवसीय ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन- 2014 का आयोजनकूपर अस्पताल के निकट सर सोराबजी पोचखानावाला बैंकर प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार,विले-पारले पश्चिम किया जा रहा है ।सम्मेलन का आयोजन ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’ संस्था द्वारा, महात्मा गाँधी द्वारा 1942 में स्थापित ‘ हिंदुस्तानी प्रचार सभा’ के साथ, सैंट्रळ बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
                सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी से जुड़े प्रमुख लोग व हिंदी व भारतीय भाषाओं के के प्रयोग व प्रसार के क्षेत्र में सक्रिय अभियान में लगे देश के कई जानेमाने कार्यकर्ताओं का योगदान प्राप्त होगा। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विश्व के अनेक देशों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी के प्रयोग से जुड़े हिंदी के प्रयोग व प्रसार के साथ-साथ विश्व में हिंदी प्रसार तथा ’भारतीय भाषाओं के लिए सूचना प्रौद्योगिकी ‘ पर भी चर्चा होगी।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहींहै लेकिन प्रतिभागियों को अपने आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।      सम्मेलन में संस्थाओं तथा कार्यालयों की गृह पत्रिकाओं की ई-प्रदर्शिनी भी प्रस्तुत की जाएगी। सम्मेलन के संबंध मेंसहभागिता के इच्छुक09869374603 तथा 09821285194पर याई-मेलvaishwikhindisammelan@gmail.comपर संपर्क करे सकते हैं।


विचार बिंदु (थीम) –प्रयास प्रयुक्ति - प्रगति
 कार्यक्रम
दिनांक 10 सितंबर 2014
सम्मेलन का समय   :   प्रात: 09 बजे से 9.30 पंजीकरण
प्रात: 09.30 से 9.45 स्थान ग्रहण
                   प्रात: 09.45 बजे से 5.30 विभिन्न सत्र
सत्र – 1
सत्र- 10 बजे से 11.15 बजे तक
उद्घाटन व सम्मान
मुख्य व प्रमुख अतिथियों का संबोधन
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सेवा , भाषा - प्रौद्योगिकी व
 हिंदी सक्रिय सेवा सम्मानव अभिनंदन कार्यक्रम

सत्र – 2 - 11.15 से 12.30 बजे तक
भाषा- प्रौद्योगिकी व जन सूचना की भाषा पर विचार मंथन
सत्र – 3 - 12.15 से 1.30 बजे तक
शिक्षा व रोजगार में हिंदी पर विचार मंथन
1.30 से 2.30 तक भोजनावकाश
सत्र – 4 - 2.30 से 3.30 बजे तक
मीडिया व मनोरंजन जगत में भाषा पर विचार मंथन
सत्र – 5 - 3.30 से 4.30 बजे तक
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी का प्रसार पर विचार मंथन
सत्र – 6 - 04.30 से 5.30 बजे तक
खुली चर्चा एवं समापन सत्र
भवदीय
                                                                              
डॉ. एम. एल. गुप्ता ‘आदित्य’
अध्यक्ष
(‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन’आयोजन समिति)

संपत देवी मुरारका
लेखिका यात्रा विवरण
मीडिया प्रभारी
हैदराबाद

murarkasampatdevi@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें